PM Modi के One Nation-One Election वाले बयान पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे, ये नामुमकिन है

By अंकित सिंह | Oct 31, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत अब देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' और 'एक राष्ट्र, एक नागरिक संहिता' को लागू करने की दिशा में काम कर रहा है। मोदी के इस बयान को लेकर राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी ने जो कहा है, वो ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि जब बात संसद में आएगी तो उन्हें सभी को विश्वास में लेना होगा, तभी ऐसा होगा। ये नामुमकिन है, 'वन नेशन वन इलेक्शन' नामुमकिन है।

 

इसे भी पढ़ें: यूपी में बड़े दिल की बात करने वाले अखिलेश महाराष्ट्र में क्यों हो गये तंग दिल


गुजरात के केवडिया में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में बोलते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि 'एक राष्ट्र, एक पहचान पत्र', 'एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड' और 'एक राष्ट्र, एक स्वास्थ्य बीमा' की सफलता के बाद, सरकार अब 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' और 'एक राष्ट्र, एक धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता' शुरू करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज, हम वन नेशन आइडेंटिटी-आधार की सफलता देख रहे हैं, जिसकी विश्व स्तर पर भी चर्चा हो रही है। पहले, भारत में कई कर प्रणालियाँ थीं, लेकिन हमने एक राष्ट्र, एक कर प्रणाली-जीएसटी की स्थापना की। 

 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: कांग्रेस को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए पार्टी के बड़े नेता, फड़णवीस ने किया स्वागत


मोदी ने कहा कि हमने वन नेशन, वन पावर ग्रिड से देश के पावर सेक्टर को मजबूत किया। हमने वन नेशन, वन राशन कार्ड के माध्यम से गरीबों के लिए संसाधनों को एकीकृत किया। हमने आयुष्मान भारत के रूप में देश के लोगों को वन नेशन, वन हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा भी प्रदान की। एकता के इन प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए, हम अब एक राष्ट्र, एक चुनाव की दिशा में काम कर रहे हैं, जो भारत के लोकतंत्र को मजबूत करेगा, भारत के संसाधनों के उपयोग को अनुकूलित करेगा और एक विकसित भारत के दृष्टिकोण को प्राप्त करने को नई गति देगा।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार