मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- महाराष्ट्र में विपक्ष की भूमिका निभायेगा कांग्रेस-राकांपा गठबंधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 10, 2019

जयपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने हमें विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है और यही फैसला हमारा है। खड़गे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने हमें विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है और हम इसे स्वीकार करते है। लेकिन इसके बाद पार्टी हाई कमान क्या निर्णय लेंगे, कब बोलेंगे, कैसा बोलेंगे वो उन पर छोड़ा हुआ है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र: कांग्रेसी विधायकों से मिले खड़गे, शिवसेना के साथ सरकार बनाने से इनकार नहीं

उन्होंने कहा कि कुछ बयानों में कांग्रेस के शिवसेना को समर्थन देने की बात सामने आ रही है और कुछ इससे इंकार कर रहे है लेकिन इन बयानों में कोई सच्चाई नहीं है। कांग्रेस पार्टी का एक ही रूख है कि लोगों का जो जनादेश है, उस जनादेश को साथ लेकर और विपक्ष में बैठकर हम और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) एक साथ मिलकर काम करें। यह हमारा फैसला है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इसलिये अगर कोई कुछ भी बोले तो उस बयान में कोई सच्चाई नहीं है।

इसे भी पढ़ें: सरकार बनाने को लेकर बीजेपी की बैठक, राज्यपाल के ऑफर पर नहीं हो सका फैसला

महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक यहां दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर एक रिसोर्ट में रूके हुए है। खड़गे के अलावा, महाराष्ट्र कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता भी महाराष्ट्र में राजनीतिक गतिरोध के मद्देनजर अपनी रणनीति तय करने के लिए जयपुर में डेरा डाले हुए हैं।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा