Tamil Nadu में करंट लगने से नर हाथी की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 19, 2024

तमिलनाडु के इरोड जिले के अंतियुर वन क्षेत्र में 12 वर्षीय एक नर हाथी की करंट लगने से मौत हो गई। वन अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अंतियुर के वन अधिकारियों के अनुसार, ग्रामीणों ने मंगलवार शाम को थूका नाइकेन पलायम के पास करुमपराई वन क्षेत्र में एक हाथी को मृत पड़ा देखा।

वन अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और हाथी की जांच की। उनको संदेह है कि हाथी की मौत करंट लगने से हुई होगी। अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में किसानों ने अपनी फसल को जानवरों से बचाने के लिए खेतों में लगी बाड़ में करंट की व्यवस्था कर रखी है।

उनके अनुसार, पानी और खाने की तलाश में हाथी ने खेत में घुसने की कोशिश की होगी और बिजली के तार के संपर्क में आ गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।

प्रमुख खबरें

फुआद शुक्र, अली कराकी और अब नसरल्लाह, IDF ने ऐसे मार गिराए हिज्बुल्लाह के सारे कमांडर, अब कौन बचा?

वीरेन्द्र सचदेवा का आरोप, आम आदमी पार्टी ने 22 माह में दिल्ली नगर निगम को तबाह कर दिया

Hassan Nasrallah की मौत पर 57 मुस्लिम देशों की बड़ी बैठक, लेबनान में सन्नाटा और खौफ

Jammu-Kashmir: कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, पांच सुरक्षाकर्मी भी घायल