मालदा विस्फोट मामले में भाजपा की केंद्र से हस्तक्षेप की मांग, तृणमूल ने घटना को सांप्रदायिक रंग देने का लगाया आरोप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2020

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विपक्षी दल भाजपा ने मालदा में हुए विस्फोट मामले में केन्द्र से हस्तक्षेप की मांग की और आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के राज में राज्य अवैध बम बनाने की फैक्टरी में तब्दील हो गया है। तृणमूल कांग्रेस ने इस तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा 2021 में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है। गौरतलब है कि मालदा जिले के सुजापुर में बृहस्पतिवार, 19 नवंबर को प्लास्टिक की एक फैक्टरी में विस्फोट से छह लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच एक बार फिर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। भाजपा ने घटना की जांच राष्ट्रीय जांच एंजेंसी (एनआईए) से कराने की मांग की वहीं तृणमूल कांग्रेस ने घटना का राजनीतिकरण नहीं करने को कहा था। 

इसे भी पढ़ें: मालदा के फैक्ट्री में हुए विस्फोट से छह व्यक्तियों की मौत, भाजपा ने घटना की NIA जांच की मांग की 

भाजपा के राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा,‘‘ हमारा मानना है कि मालदा विस्फोट जांच मामले में केन्द्र हस्तक्षेप करे। केवल केन्द्रीय एजेंसियां ही मामले की निष्पक्ष जांच कर सकती हैं। राज्य पुलिस मामले की जांच करने के बजाए इसे दबाने की कोशिश करेगी।’’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस घटना के दोषी लोगों का पता लगाया जाना चाहिए और उन्हें दंडित किया जाना चाहिए।’’ घोष ने कहा कि ‘‘केवल बंगाल ’’ में ही विस्फोट के मामले क्यों हो रहे हैं ? उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य अवैध बम निर्माण फैक्टरी में तब्दील हो गया है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बृहस्पतिवार को कहा था कि पार्टी सच्चाई को सामने लाने के लिए मामले की एनआईए जांच कराने के वास्ते केन्द्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखेगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जीकी अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस पहले ही एनआईए जांच की जरूरत को खारिज कर चुकी है और उसने भाजपा पर चुनाव से पहले मामले को सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया है। राज्य के मंत्री बी बासू ने कहा,‘‘भाजपा विधानसभा चुनाव से पहले मुद्दे को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है। कुछ वर्ष पहले इसी तरह का विस्फोट गुजरात की एक रसायन कंपनी में हुआ था। उसमें कुछ लोग मारे गए थे और कई घायल हुए थे। हमने उसमें किसी प्रकार का आतंकी कोण ढूंढने की कोशिश नहीं की।’’ 

इसे भी पढ़ें: अधीर रंजन चौधरी बोले, AIMIM के लिए बंगाल में नहीं है कोई संभावना 

उन्होंने कहा,‘‘ राज्य चुनाव नजदीक हैं केवल इसलिए एक दुर्घटना को सांप्रदायिक रंग देने की जरूरत नहीं है।’’ विस्फोट पीड़ितों के परिवार से मुलाकात करने के लिए श्रीरूप मित्रा चौधरी की अगुवाई में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सुजापुर में हैं। पुलिस ने उन्हें दुर्घटना स्थल जाने से रोका। पश्चिम बंगाल विशेष कार्य बल के जवान और फॉरेंसिक विशेषज्ञ शुक्रवार को सुजापुर में उस फैक्टरी में गए जहां विस्फोट हुआ था और उन्होंनं वहां से नमूने इकट्ठा किए।

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है