By एकता | Dec 19, 2022
बॉलीवुड की स्टाइलिश दिवा मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने नए शो 'मूविंग इन विद मलाइका' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, इस शो में मलाइका ने तमाम हस्तियों के साथ बातचीत के दौरान अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई राजों से पर्दा उठाया है, जिनके बारे में अभी तक किसी को भी कुछ मालूम नहीं था। हाल ही में अभिनेत्री ने करण जौहर के साथ काफी निजी बातें साँझा की, जिनके बाद वह लाइमलाइट में आ गई थीं। इसके अलावा भी मलाइका ने अपने शो पर काफी कुछ शेयर किया, जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
मलाइका अरोड़ा ने शो पर खुलासा किया था कि उन्होंने अरबाज खान को शादी के लिए प्रपोज किया था। हालाँकि, दोनों को जिंदगी में अलग-अलग चीजें चाहिए थी, जिनकी वजह से उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया। बता दें, मलाइका और अरबाज़ ने 1998 में शादी की थी और लगभग 19 साल बाद अलग हो गए।
इस साल अप्रैल में मलाइका अरोड़ा का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्हें कई चोटें आई थीं। एक्सीडेंट के बाद अभिनेत्री शौक में भी चली गयी थीं। अब अपने शो पर मलाइका ने खुलासा किया कि एक्सीडेंट के बाद ऑपरेशन थियेटर से बाहर निकाले जाने के बाद उन्होंने सबसे पहले अरबाज खान को देखा था, जो उनके लिए काफी हैरान करने वाला मूमेंट था। उन्हें ऐसा लगा कि वो अपनी शादीशुदा जिंदगी में वापस चली गयी हैं।
'मूविंग इन विद मलाइका' के एक एपिसोड में मलाइका ने खुलासा किया था कि पैपराजी उन्हें असहज कर देते हैं। इसपर बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, 'तुम मेरी ***, मेरी जाँघों पर ध्यान क्यों दे रहे हो? मुझे अपने शरीर पर बहुत गर्व है।' बता दें, मलाइका की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिनकी वजह से वह अक्सर ट्रोल भी होती हैं।