Health Benefits: वेट लॉस से लेकर डायबिटीज तक में फायदेमंद है मखाना, हड्डियां भी होंगी मजबूत

By अनन्या मिश्रा | Oct 28, 2024

बादाम से लेकर चिया सीड्स तक ये ऐसे सुपरफूड्स हैं। जिनके न जाने कितने फायदों के बारे में आपने सुन रखा होगा। क्योंकि क्या आपने मखाने यानी फॉक्स नट्स के फायदों के बारे में जानने की कोशिश की है। बता दें कि मखाना एक बहुत कमाल का सुपरफूड है। यह वजन घटाने में भी काफी फायदेमंद है। वहीं पुरुषों की सेहत पर भी मखाने के कई फायदे देखने को मिलते हैं।

 अगर पुरुष रोजाना मखाने का सेवन करते हैं, तो आपके शरीर में मौजूद सोडियम, प्रोटीन और कोलेस्ट्रॉल की कमी दूर होगी। साथ ही यह हड्डियों के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि मखाना पुरुषों के लिए कैसे फायदेमंद होता है।

इसे भी पढ़ें: Health Tips: हार्मोन को बैलेंस करने में मदद करती है हर्बल चाय, आज ही शुरू कर दें पीना

वजन कम करें

अगर आप भी लंबे समय से वेट कम करना चाहते हैं, तो मखाना आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि इसमें कैलोरी कम और फाइबर ज्यादा होता है। भूख लगने पर जब आप मखाना खाते हैं, तो इससे आपका पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है और यह पाचन में भी आपकी मदद करता है। मखाना एक अच्छा स्नैक्स है, जो खाने की क्रेविंग को कम करता है और आपको भरपूर पोषण देता है, साथ ही यह वजन कम करने में भी सहायक होता है।


मांसपेशियों की मजबूती

मखाने में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और पोषक तत्व पाए जाते हैं। रोजाना एक मुट्ठी मखाना खाने से मसल्स स्ट्रॉग होती हैं। आप वर्कआउट करने से पहले या बाद में कभी भी मखाने का सेवन कर सकते हैं।


स्पर्म काउंट

बता दें कि तमाम शोधों में पाया गया है कि मखाने में भरपूर मात्रा में जिंक पाया जाता है। जिंक की कमी से पुरुषों की यौन सेहत पर बुरा असर पड़ता है। एक्सपर्ट के अनुसार यदि स्पर्म काउंट में कमी है, तो रोजाना मखाना खाने से टेस्टोस्टेरोन लेवल सही रहता है।


डायबिटीज से मिलेगा छुटकारा

डायबिटीज मरीजों के लिए भी मखाना काफी फायदेमंद होता है। डायबिटीज के मरीजों को भी डॉक्टर और न्यूट्रिशनिस्ट डाइट में मखाना शामिल करने की सलाह देते हैं। क्योंकि मखाने में लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स पाया जाता है। जो डायबिटीज को कंट्रोल करने में सहायक होता है। 

प्रमुख खबरें

Maharashtra Election: उद्धव ठाकरे बड़ा झटका, शिंदे के समर्थन में पार्टी उम्मीदवार, कहा- बुरी तरह हार रही है MVA

नागा चैतन्य ने उठाया बड़ा कदम! सोभिता धुलिपाला से शादी से पहले एक्स वाइफ सामंथा की मिटा दी आखिरी निशानी

मुंबई पुलिस ने दिल्ली हवाई अड्डे को बम की धमकी के संबंध में फर्जी कॉल पर प्राथमिकी दर्ज की

साहेब ने परिवार में डाली फूट...भावुक होकर बारामती में चाचा पर बरसे अजित पवार