By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2018
बीजिंग। भारत और चीन के फिल्म निर्माताओं ने एक फिल्म बनाने के लिए हाथ मिलाया है जिसमें दोनों देशों के लोगों द्वारा साझा किये जाने वाले भावुक रिश्तों और सांस्कृतिक मूल्यों को दिखाया जाएगा। फिल्म निर्माताओं ने यह फैसला चीन में कुछ भारतीय फिल्मों की हालिया सफलता के बीच किया है। दोनों देशों के शीर्ष फिल्म हस्तियों ने फिल्म निर्माण में एक दूसरे को सहयोग देने के तरीकों पर भी चर्चा की।
‘फेडरेशन आफ इंडियन चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री’ (फिक्की) ने द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि चीन के ‘एक्स्ट्राआर्डिनरी एंटरटेनमेंट’ और भारत के ‘बी 4 यू’ ने ब्रायन ब्राइटली द्वारा लिखित ‘आपरेशन वाइल्ड’ फिल्म के सहनिर्माण के लिए समझौता किया है।
गौरतलब है कि आमिर खान अभिनीत ‘दंगल’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘हिन्दी मीडियम’ तथा ‘बाहुबली 2’ जैसी फिल्मों को चीन में बहुत पसंद किया गया है। विज्ञप्ति में कहा गया कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुई पैनल चर्चा में भारत और चीन के फिल्म निर्माताओं ने चीन तथा भारतीय फिल्म बाजारों, सहनिर्माण, चुनौतियों और भविष्य में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।