रूखे और उलझे बालों के लिए घर पर ही बनाएं यह एंटी-फ्रिज़ हेयर सीरम, मिलेंगे सिल्की-स्मूद बाल

By प्रिया मिश्रा | Jan 13, 2022

फ्रिज़ी बाल एक ऐसी समस्या है जिससे 5 में से 3 महिलाएं परेशान हैं। अक्सर ऐसा होता है कि कहीं बाहर जाने से पहले हम बालों को अच्छी तरह स्टाइल करते हैं। लेकिन थोड़ी ही देर में हमारे बाल चिड़िया का घोंसला बन जाते हैं। अगर आपके बाल भी बहुत ज्यादा रूखे या रफ हैं तो आप भी इस परेशानी को हर दिन झेलती होंगी। इस समस्या से बचने के लिए आपको एंटी फ्रिज सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए। वैसे तो बाजार में बालों की समस्या के लिए कई तरह के सीरम मौजूद हैं लेकिन ये महंगे होते हैं। इसके साथ ही इनमें मौजूद केमिकल से लंबे समय में बालों को नुकसान पहुंचता है। ऐसे में आप घर पर ही एंटी-फ्रिज़ हेयर सीरम बना सकती हैं। इससे आपको रूखे उलझे बालों से छुटकारा मिलेगा -

इसे भी पढ़ें: चाहिए यंगर स्किन लुक तो करवाएं कपिंग थेरेपी

हेयर सीरम के फायदे 

हेयर सीरम हमारे बालों के क्यूटिकल्स पर ठहर जाता है। इससे बाल स्मूद और सॉफ्ट बनते हैं और बालों में चमक भी आती है। यह बालों को धूल-मिट्टी, गर्मी और ह्यूमिडिटी से होने वाले नुकसान से भी बचा कर रखता है। इसे आप जरूरत पड़ने पर कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।  हेयर सीरम को आप गीले या सूखे बालों, दोनों तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।


हेयर सीरम बनाने के लिए जरूरी सामग्री

50ml आर्गन ऑयल

8ml जोजोबा ऑयल

12 से 15 बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल 

10 से 12 बूंदें जेरेनियम एसेंशियल ऑयल

1 स्प्रे बॉटल

इसे भी पढ़ें: ट्राई करें आईलाइनर लगाने के यह 6 अलग तरीके, बढ़ जाएगी आँखों की खूबसूरती

हेयर सीरम बनाने की विधि

सबसे पहले एक कटोरी में आर्गन ऑयल और जोजोबा ऑयल लें।


अब इसमें लैवेंडर ऑयल, जेरेनियम एसेंशियल ऑयल की बूंदे डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।


अब एक फनल की मदद से तैयार मिक्सचर को स्प्रे बॉटल में डाल लें और बोतल को टाइट बंद करके कुछ देर के लिए शेक करें।


आपका एंटी-फ्रिज़ हेयर सीरम तैयार है। 


कैसे लगाएं 

अगर आप इस हेयर सीरम को गीले बालों पर लगाना चाहते हैं तो अपने बालों को शैंपू करने के बाद तौलिए से पोंछ लें। इसके बाद हेयर सीरम की 2-4 बूंदें अपनी हथेली पर लें और अपने हाथों में रब करके बालों पर लगाएं। इसके बाद बालों में कंघी कर लें।


अगर आप सूखे बालों पर इस हेयर सीरम को अप्लाई करना चाहते हैं तो इसकी दो से चार बूंदे अपनी हथेली पर लें और अपने हाथों में रब करके बालों पर लगाएं। इसके बाद बालों में कंघी कर लें।

 

- प्रिया मिश्रा

प्रमुख खबरें

iPhone बनाने वाली कंपनियां कर रहीं सब्सिडी की मांग,सरकार ने किया था वादा

विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, बार एसोसिएशन ज़ेवर की गरिमा को और आगे बढ़ाने का होना चाहिए प्रयास

India-Maldives relations: वापस पटरी पर लौटे संबंध, रक्षा के क्षेत्र में मदद का भरोसा, समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

JPC सदस्यों को सूटकेस में सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने पूछ लिया ये सवाल