गर्मियों में इस आसान रेसिपी से बनाएं अलसी का रायता, स्वाद के साथ मिलेगी सेहत भी

By प्रिया मिश्रा | May 25, 2022

खाने के साथ रायता मिल जाए तो खाने का स्वाद दोगुना हो जाता है। गरमा गरम पराठे और पूरी के साथ रायता खाने का मजा ही कुछ और है। अपने बूंदी, खीरे और सब्जियों का रायता तो जरूर खाया होगा। लेकिन आज के इस लेख में हम आपको बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिक असली का रायता बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं। अलसी में कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जिससे सेहत को कई लाभ होते हैं। अलसी का रायता बड़ों ही नहीं, बच्चों को भी बहुत पसंद आएगा

इसे भी पढ़ें: चाय के साथ कुछ अच्छा खाने का है मन तो बनाएं बेसन फ्राई

अलसी का रायता बनाने के लिए सामग्री

अलसी के बीज – 1 चम्मच 

दही – 1 कप

जीरा पाउडर – 1/2 चम्मच

शहद – 2 चम्मच

काला नमक – 1/2 चम्मच

इसे भी पढ़ें: नाश्ते में जरूर ट्राई करें सब्जियों से भरपूर यह खास रेसिपी, हेल्दी के साथ है टेस्टी भी

अलसी का रायता बनाने की विधि 

अलसी का रायता बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सी में अलसी के बीज डालकर दरदरा पीस लें। 

अब एक बर्तन में दही को अच्छी तरह से फेंट लें। 

इसके बाद दही में अलसी का पाउडर डालकर एक चम्मच की मदद से मिक्स कर लें।

अब इसमें जीरा पाउडर, शहद और काला नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें। 

अब अलसी के रायते को 10 से 15 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें। 

आपका अलसी का रायता तैयार है। इसे कटे हुए हरी धनिया पत्ती और पुदीना पत्ती से गार्निश करके सर्व करें। 

आप अलसी के रायते को पराठे, पूरी या फिर नान के साथ परोस सकते हैं।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

वाम दलों ने Delhi Polls में ठोकी ताल, बीजेपी हटाओ, दिल्ली बचाओ का दिया नारा, छह सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार

युजवेंद्र चहल के बाद अब इस क्रिकेटर के रिश्ते में आई दरार, इंस्टाग्राम से हटाई एक दूसरे को किया अनफॉलो

Mahakumbh 2025| महाकुंभ जाने वालों को ना हो परेशानी, चंडीगढ़ से प्रयागराज के लिए शुरू होगी स्पेशल फ्लाइट-ट्रेन

Bhopal के जेल में कैसे घुसा चीन? जांच में जुटी खुफिया एजेंसियां