By एकता | Mar 05, 2025
पूर्व अभिनेत्री सना खान अपने एक वीडियो को लेकर विवादों में घिर गई हैं। वीडियो में सना यूट्यूबर संभावना सेठ को बुर्का पहनने की सलाह देती नजर आ रही हैं। पूर्व अभिनेत्री का यह बयान सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया, जिसके बाद उन्होंने सना को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
वीडियो में, सना संभावना को उनके पहनावे के बारे में चिढ़ाते हुए कहती हैं, 'तुम्हारे पास अच्छी सलवार कमीज़ नहीं है... थप्पड़ चाहिए? तुम्हारा दुपट्टा कहां है? बुर्का लाओ... संभावना को बुर्का पहनाओ।' इसके बाद संभावना उन्हें बताती हैं कि उनका वज़न 15 किलो बढ़ गया है और अब उनके कोई भी कपड़े उन्हें फिट नहीं होते।
संभावना को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है, 'लोग हमारे कपड़ों पर नहीं, बल्कि हमारी बातों पर ध्यान देंगे। लोग हमें वैसे ही पसंद करेंगे जैसे हम हैं।' जबकि कुछ लोगों को सना की टिप्पणी हानिरहित लगी, वहीं अन्य लोगों ने संभावना पर अपनी मान्यताएं थोपने के लिए उनकी आलोचना की।