पंचायत लैंड लीज पॉलिसी बनाएं --दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए

By विजयेन्दर शर्मा | Jan 05, 2022

चंडीगढ़ । उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार पंचायतों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए ऐसी ‘पंचायत लैंड लीज पॉलिसी’बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है जिससे पंचायतों की आमदनी बढ़ने के साथ-साथ उद्योगों के फलने-फूलने में मदद हो सके। दरअसल उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला आज विकास एवं पंचायत तथा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र बबली तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री अनूप धानक भी उपस्थित थे।

 

डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ऐसी ‘पंचायत लैंड लीज पॉलिसी’ बनाएं जिससे पंचायत की जमीन को लीज पर देने से अच्छी-खासी आमदनी हो। इस आमदनी से गांव में अधिक से अधिक विकास हो सकेगा। अगर गांवों में पंचायती जमीन पर उद्योग लगाए जाएंगे तो स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा हो सकेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: हरियाणा सरकार ने 2 आईएएस और 12 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए

 

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में औद्योगीकरण को बढ़ावा देना चाहती है। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि गांवों में गैर-कृषि भूमि पर उद्योग स्थापित किए जाएं ताकि ग्रामीण युवाओं को अपने नजदीक ही रोजगार मिल सके। इससे जहां उद्योगपतियों को आसानी से कामगार मिलेंगे वहीं शहरों की तरफ होने वाले पलायन पर भी रोक लगेगी।


प्रमुख खबरें

Manikarnika Snan 2024: देव दीपावली पर मणिकर्णिका स्नान करने से धुल जाते हैं जन्म-जन्मांतर के पाप

Narayan Murthy ने वर्क कल्चर को लेकर फिर दिया बयान, कहा 5 दिन काम करना...

Kartik Purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा के दिन किस तरह से दें चंद्रमा को अर्घ्य?

Jharkhand Foundation Day | ‘India’ गठबंधन झारखंड के लोगों की संस्कृति और अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध, राहुल गांधी ने शेयर की पोस्ट