Akhnoor Terrorists Attack | जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सेना की एंबुलेंस पर बड़ा आतंकी हमला, तीन आतंकवादी ढेर

By रेनू तिवारी | Oct 28, 2024

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है, जहां सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की गई। यह घटना इस क्षेत्र में भारतीय सेना पर एक और हमला है, इससे पहले हाल ही में इसी तरह के आतंकी हमले हुए थे। स्थिति और सुरक्षा उपायों पर विस्तृत रिपोर्ट के लिए अपडेट रहें।

 

इसे भी पढ़ें: Reliance JioHotstar Domain: Reliance का नहीं है Jio Hotstar, दो बच्चों को बनाया गया मालिक, जानें पूरा मामला


एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, सुरक्षा बलों ने सोमवार (28 अक्टूबर) को जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सेना के एक वाहन पर गोलीबारी करने वाले सभी तीन आतंकवादियों को मार गिराया। सूत्रों द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों ने आज सुबह करीब 7 बजे जम्मू-कश्मीर के अखनूर में शिव मंदिर के पास बटाल में सेना की एंबुलेंस वैन पर गोलीबारी करने वाले सभी आतंकवादियों को एक गहन मुठभेड़ के बाद मार गिराया।

 

इसे भी पढ़ें: Ram Mandir बनने के बाद कैसी होगी Ayodhya की पहली दिपावली? चंपत राय ने दी बड़ी जानकारी


यह ध्यान देने योग्य है कि यह घटना बारामूला में एक सैन्य वाहन पर आतंकवादियों द्वारा हमला किए जाने के बाद भारतीय सेना के दो जवानों और दो नागरिक कुलियों की जान जाने के कुछ ही दिनों बाद हुई है। जारी की गई जानकारी के अनुसार, हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादी के खिलाफ बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। एक सैन्य अधिकारी ने पहले बताया था कि इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भी भेजा गया है।

प्रमुख खबरें

Tawang को चीन के कब्जे से बचाया! कौन हैं मेजर खातिंग? जिनका म्यूजियम ड्रैगन को दिलाता रहेगा भारत के पराक्रम की याद

Delhi Capitals ने Rishabh Pant से किया किनारा, आईपीएल 2025 के लिए इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

Diwali 2024: देशभर में दिवाली की धूम, जगमग हुआ सारा नजारा, जले खुशियों के दीप, पटाखों की धूम

Punjab Kings ने महज दो खिलाड़ियों को किया रिटेन, अर्शदीप और शिखर को दिखाया बाहर का रास्ता