अहमदाबाद में स्कूल भवन में लगी आग, दमकलकर्मियों ने तीन मजदूरों को बचाया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2021

अहमदाबाद। अहमदाबाद शहर में शुक्रवार को एक स्कूल की एक छह मंजिला इमारत में आग लग गई, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने वहां फंसे तीन श्रमिकों को बचाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नरोदा इलाके में अंकुर इंटरनेशनल स्कूल की इमारत में आग लग गई और उसमें से बहुत धुआं निकलने लगा। शुरुआत में, स्थानीय लोगों को लगा कि स्कूल की छत पर तीन छात्र फंस गए हैं। स्कूल प्रबंधन ने दमकल अधिकारियों को सूचित किया कि फंसे हुए व्यक्ति बढ़ई हैं जिन्हें फर्नीचर के काम के लिए वहां बुलाया गया था। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पटाखा बनाते समय विस्फोट में पांच लोगों की मौत 

दमकल अधिकारी मिथुन मिस्त्री ने बताया कि आग पूर्वाह्न करीब 11 बजे लगी, जिसे करीब डेढ़ घंटे तक चले अभियान में नियंत्रण में लाया गया। आग बुझाने में 20 दमकल वाहन लगे। मिस्त्री ने कहा, आग भूतल से शुरू हुई और जल्द ही कुछ ऊपरी मंजिलों को अपने लपेट में ले लिया। आग पर काबू पा लिया गया है।’’ उन्होंने कहा, छत पर फंसे तीन श्रमिकों को हमारी टीम ने बचाया और मुख्य सीढ़ी से उन्हें नीचे लाया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की स्थिति के मद्देनजर, स्कूल बंद है और कोई छात्र इमारत में मौजूद नहीं था।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा