जालंधर गोला विस्फोट मामले का मुख्य आरोपी दिल्ली से धरा गया: पंजाब पुलिस

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 13, 2025

जालंधर गोला विस्फोट मामले का मुख्य आरोपी दिल्ली से धरा गया: पंजाब पुलिस

 पंजाब के जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर हुए हथगोला विस्फोट मामले के मुख्य आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस की मदद से मुख्य आरोपी सैदुल अमीन को पकड़ा गया जो उत्तर प्रदेश के अमरोहा का रहने वाला है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जालंधर ग्रेनेड हमला मामले में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, जालंधर आयुक्त कार्यालय पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से (उत्तर प्रदेश के अमरोहा निवासी) सैदुल अमीन को दिल्ली से सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया।’’

यादव ने कहा कि सैदुल अमीन कालिया के आवास पर ग्रेनेड हमले के लिए जिम्मेदार है और मुख्य आरोपी है। डीजीपी ने कहा, ‘‘हमले से जुड़े सूत्रधारों, वित्तीय समर्थकों और संभावित विदेशी कनेक्शनों का पता लगाने के लिए तेजी से और जांच चल रही है।’’

कुछ लोगों ने सात अप्रैल को कालिया के आवास पर हथगोला फेंका था, जिसके फटने से शीशे टूट गए थे और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। इस विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ।

पंजाब पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया और कहा कि यह पंजाब में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों की साजिश थी। इस अपराध में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है।

प्रमुख खबरें

Pope Francis funeral| Nostradamus ने 470 साल पहले ही कर दी थी पोप के निधन की भविष्यवाणी

Action Against Pahalgam Attack | पहलगाम हमले से जुड़े 3 और लश्कर के आतंकवादियों के घरों को फूंका गया, अब तक 5 दहशतगर्दों के अशियाने ध्वस्त हुए

Pope Francis funeral| अंतिम संस्कार आज, भारत में राजकीय शोक में झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज

UNSC Strong Message | पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूएनएससी का कड़ा संदेश...अपराधियों और प्रायोजकों को न्याय के कटघरे में लाया जाए