By अंकित सिंह | Jan 24, 2023
भारत में इलेक्ट्रिक कारों की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। वर्तमान में देखें तो टाटा ने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों को भारतीय बाजार में पेश किया है। हालांकि, अब दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने भी अपनी बहुप्रतीक्षित एक्सयूवी 400 ई-एसयूवी को पेश कर दिया है। लुक के साथ-साथ इस कार में शानदार फीचर्स रखे गए हैं। दावा किया जा रहा है कि सिंगल चार्ज में एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक 375 और 456 किलोमीटर तक चल सकती है। इसमें दो तरह के बैटरी दिए जाते हैं। एक है 34.5 kWh की बैटरी इसमें 375 किलोमीटर का रेंज मिलता है। जबकि दूसरा है उन्होंने 39.5kwh किलो वाट की बैटरी जिसमें 456 किलोमीटर का रेंज मिल जाता है।
सबसे खास बात यह है कि इस कार की बैटरी धूल और मिट्टी के साथ ही पानी से भी पूरी तरह सुरक्षित है। दोनों ही बैटरी विकल्प में एक ही मोटर आता है जोकि 150 पीएस की पावर के साथ 310 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसे दो वैरीअंट में लॉन्च किया गया है। कम क्षमता वाला जो वैरीअंट है वह इसी है। जबकि टॉप वैरियंट ईएल है। इसकी बैटरी को शून्य से 80% तक चार्ज करने में 13 घंटे का समय लगता है। वही, डीसी फास्ट चार्जर इस बैटरी को मात्र 50 मिनट में चार्ज कर सकता है। कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपए से शुरू होती है। टॉप वैरियंट ईएल की कीमत 18.99 लाख रुपए रखी गई है। फिलहाल यह कीमतें पहले 5000 ग्राहकों के लिए है।
सके फीचर्स की बात करें तो 17.78 सेंटीमीटर का इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता है। 39.5kwh किलो वाट कार की बात करें तो इसमें सिंगल पेडल ड्राइव, 3 इंटेलिजेंट ड्राइव मोड, 2 एयरबैग, R16 स्टील के पहिये, कनेक्टेड कार, फैब्रिक सीट, रियर डिस्क ब्रेक. इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम, एलईडी टेल लैंप मिल जाती है। 39.5kwh फीचर्स की बात करें तो सिंगल पेडल ड्राइव, 3 इंटेलिजेंट ड्राइव मोड, 6 एयरबैग, R16 डायमंड कट अलॉय व्हील, कनेक्टेड कार + स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, लेदरेट सीट्स, रियर डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल + फोल्डेबल ओआरवीएम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप शामिल है। एसयूवी को लोकप्रिय बनाने के लिए कंपनी की ओर से एक बिडिंग भी कराई जा रही है। इसका आयोजन ऑनलाइन ही हो रहा है। इस नीलामी में जीतने वाले को खुद आनंद महिंद्रा एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक एसयूवी की चाबी देंगे। 26 जनवरी सुबह 11:00 बजे से यह नीलामी प्रक्रिया चालू होगी।