महायुति लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान की करेगी भरपाई, विधानसभा चुनाव में विजयी होगी : Fadnavis

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 12, 2024

पालघर । महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियां विधानसभा चुनाव विजयी बनकर उभरने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगी तथा लोकसभा चुनाव के दौरान हुए नुकसान की भरपाई करेंगी। राज्य में 20नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के सिलसिले में पालघर जिले में तीन स्थानों पर रैलियों में फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव के बाद सत्ता में महायुति के लौटने पर उसकी सरकार कृषि ऋण माफ कर देगी। उन्होंने कहा, ‘‘इस साल लोकसभा चुनाव में हमने जो भी नुकसान उठाया, उसकी हम भरपाई करेंगे। हमें विश्वास है कि महायुति गठबंधन सत्ता में बना रहेगा।’’


भारतीय जनता पार्टी, एकनाथ शिंदे की शिवेसना और अजित पवार की राकांपा के गठबंधन महायुति ने लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की कुल 48 में से केवल 17 सीट जीती थीं। उसके विपरीत कांग्रेस, शिवेसना (यूबीटी) और राकांपा (एसपी) के गठबंधन महा विकास आघाडी ने 30 लोकसभा सीट पर विजय हासिल की थी। भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 23 सीट जीती थी लेकिन 2024 के संसदीय चुनाव में उसकी सीट घटकर नौ पर आ गयी। फडणवीस ने कहा, ‘‘ राज्य में महायुति की सरकार बन जाने के बाद कृषि ऋण को माफ करने का निर्णय लिया जायेगा जिससे कृषि समुदाय के वित्तीय बोझ को दूर करने में मदद मिलेगी।’’


वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि अगले पांच सालों तक किसानों को बिजली बिल से छूट दी जाएगी एवं एक समर्पित कंपनी उनके लिए 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य में 2.5 करोड़ महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली ‘लाडकी बहिन योजना महायुति सरकार में ‘विपक्ष द्वारा इसे रोकने के प्रयासों के बावजूद’ जारी रहेगी।


पालघर की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रस्तावित वधावन बंदरगाह, बुलेट ट्रेन और तटीय सड़क परियोजनाओं के माध्यम से जिले को आगे लाने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ इन परियोजनाओं से स्थानीय अर्थव्यवस्था को खूब बढ़ावा मिलेगा और पालघर के लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे... महायुति सरकार का रुख है कि हम यहां नष्ट करने के लिए नहीं बल्कि क्षेत्र के लाभ के लिए परियोजनाओं को विकसित करने के लिए हैं।’’ भाजपा नेता ने आश्वासन दिया कि स्थानीय मछुआरों की आजीविका के पारंपरिक साधनों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

प्रमुख खबरें

Squid Game 2 Netflix Release | क्या आप नेटफ्लिक्स पर स्क्विड गेम 2 मिस ​​कर रहे हैं? इसकी रिलीज़ का सही समय, प्लॉट और अन्य विवरण यहां देखें

LPG की कीमत, ईपीएस पेंशन में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, इस दिन से बदलेंगे नियम

हेमंत सोरेन के शासन में असुरक्षित महसूस कर रहीं झारखंड की महिलाएं :पूर्णिमा साहू

Indo-china Relation in 2024: चीन के साथ संबंधों में सुधार, लेकिन अमेरिका की रिपोर्ट खड़े करती है कई सवाल, बेहद अहम रहने वाला है 2025 का साल