अमेरिका में महात्मा गांधी की तोड़ी गई प्रतिमा, दो हफ्ते में होने वाली ये दूसरी घटना

FacebookTwitterWhatsapp

By अनुराग गुप्ता | Aug 19, 2022

अमेरिका में महात्मा गांधी की तोड़ी गई प्रतिमा, दो हफ्ते में होने वाली ये दूसरी घटना

न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा को शरारती तत्वों ने तोड़ दिया। पिछले दो सप्ताह में इस तरह का यह दूसरा मामला है। न्यूयॉर्क के क्वीन्स काउंटी के एक हिंदू मंदिर के बाहर महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित की गई थी। जिसे कुछ शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है। यह घटना 16 अगस्त की हुई।

इसे भी पढ़ें: सलमान रुश्दी पर हमला करने का आरोपी लेखक के जीवित बचने से ‘‘हैरान’’ 

6 लोगों ने तोड़ी प्रतिमा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने बताया कि 6 लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। इन लोगों ने श्री तुलसी मंदिर के बाहर एक हथौड़े से प्रतिमा को नष्ट किया और उसके चारों ओर नफरत भरे शब्दों को चित्रित किया। इससे पहले 3 अगस्त को महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की गई थी।

इसे भी पढ़ें: सलमान रुश्दी पर हमले से व्यथित हैं नटवर सिंह, उनकी किताब पर प्रतिबंध लगवाने वालों में थे शामिल 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ने वाले एक सफेद मर्सिडीज बेंज और एक गहरे रंग की कार में घटनास्थल से भाग गए, जो कि एक टोयोटा कैमरी हो सकती है, जिसका इस्तेमाल किराए के वाहन के रूप में किया जाता है। इस बीच न्यूयॉर्क राज्य विधानसभा के सदस्य जेनिफर राजकुमार ने इस घटना की निंदा की और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और उन पर मुकदमा चलाने का आह्मान किया।

प्रमुख खबरें

लसिथ मलिंगा के बड़े रिकॉर्ड पर जसप्रीत बुमराह की नजरें, टी20 क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय बने

LeT और JeM के ही नये रूप हैं Kashmir में आतंक मचा रहे TRF और PAFF नामक संगठन

चीन, जर्मनी-रूस-जापान...दिल्ली के विदेश मंत्रालय में जमा हो गए अचानक 20 देशों के राजदूत, तस्वीर देख पाकिस्तान की अटकी सांस

सहरसा और मुंबई के बीच नई अमृत भारत ट्रेन, सुविधा से लेकर किराया तक, जानें इसके बारे में सबकुछ