Maharashtra: नवाब मलिक पर महायुति में रार, BJP का विरोध, शिवसेना ने भी खिलाफ में उतारा उम्मीदवार

By अंकित सिंह | Oct 29, 2024

सस्पेंस खत्म करते हुए नवाब मलिक ने महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मानखुर्द-शिवाजी नगर सीट से अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से अपनी उम्मीदवारी की पुष्टि की है। मलिक को आखिरी समय में अजित पवार की एनसीपी से मंजूरी मिल गई, जिससे उन अफवाहों पर विराम लग गया कि वह मानखुर्द-शिवाजी नगर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। मलिक वर्तमान में अणुशक्ति नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : Murbad सीट से भाजपा के उम्मीदवार Kisan Kathore ने पाँचवीं बार भरा अपना नामांकन


इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली एनसीपी की सहयोगी शिवसेना ने उसी निर्वाचन क्षेत्र में सुरेश पाटिल को मैदान में उतारा है, जिससे महायुति गठबंधन के भीतर अप्रत्याशित मुकाबला शुरू हो गया है। यह देखना बाकी है कि सहयोगियों की जंग में इनमें से कौन अपनी उम्मीदवारी वापस लेता है। वहीं, भाजपा लगातार नवाब मलिक की उम्मीदवारी की विरोध कर रही है। मुंबई बीजेपी प्रमुख आशीष शेलार ने कहा कि इस मुद्दे पर भाजपा का रुख बिल्कुल साफ है। हमारा मानना ​​है कि महायुति के सभी सहयोगियों को अपने उम्मीदवार घोषित करने का अधिकार है, जिसे वे चाहें, लेकिन यहां सवाल एनसीपी के अधिकृत उम्मीदवार नवाब मलिक का है, जिन्हें टिकट दिया गया है।


भाजपा नेता ने कहा कि हमने बार-बार दाऊद इब्राहिम और उससे जुड़े लोगों के बारे में अपना रुख स्पष्ट किया है। यह बात देवेंद्र फडणवीस ने पहले ही कही है और अब मैं भी यही कह रहा हूं। इसलिए, नवाब मलिक के लिए प्रचार करने का सवाल ही नहीं उठता। अब सवाल सना मलिक को समर्थन देने का है, क्योंकि वह भी महायुति की उम्मीदवार हैं। हमारा मानना ​​है कि किसी के खिलाफ कुछ नहीं है, तो ऐसा ही होना चाहिए और महायुति का हर उम्मीदवार भाजपा का उम्मीदवार है। 

 

इसे भी पढ़ें: Bhiwandi West विधानसभा सीट पर भाजपा ने Mahesh Prabhakar Choughule को दिया टिकट, एमवीए के सामने होगा कड़ा मुकाबला


भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा कि इस सीट पर 'आधिकारिक' उम्मीदवार के रूप में एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के सुरेश कृष्ण पाटिल हैं। सोमैया ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से महायुति के आधिकारिक उम्मीदवार सुरेश कृष्ण पाटिल (बुलेट पाटिल) हैं।'' उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम वोट जिहाद, आतंकवाद का समर्थन करने वाले उम्मीदवारों को हराने के लिए लड़ेंगे। 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार