By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2018
मुम्बई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने पिछले तीन दिनों में प्लास्टिक प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों से 2.95 लाख रुपये जुर्माना वसूला है। वैसे व्यापारी समुदाय का कहना है कि सरकार के इस कदम से उस पर सबसे बुरा असर पड़ा है। बीएसमी ने राज्य में कैरी बैगों एवं थर्मोकोल समेत प्लास्टिक की चीजों के इस्तेमाल पर 23 जून को प्रतिबंध लगने के बाद से 8000 से अधिक दुकानों का निरीक्षण किया।
महानगरपालिका की उपायुक्त निधि चौधरी ने बताया कि नगर निकाय की टीमों ने 8061 दुकानों का निरीक्षण किया और 59 दुकानों में प्रतिबंधित चीजें पायीं। उन्होंने बताया कि महानगरपालिका ने कुल 2.95 लाख रुपये जुर्माना वसूला है।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम की टीमों ने पाया कि ज्यादातर दुकानों ने प्लास्टिक के वैकल्पिक ढूंढ लिया है। लेकिन कपड़ा विनिर्माताओं के संगठन भारत मर्चेंट चैम्बर के न्यासी राजीव सिंघल ने दावा किया कि कपड़े की दुकानें इस पाबंदी से बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। इंडियन बेकरी एसोसिएशन के अध्यक्ष के पी ईरानी ने कहा कि कुछ चीजें (टोस्ट) यदि गैर प्लास्टिक कवर में रखी जाती हैं तो वे नमी की शिकार हो जाती हैं।