By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2023
पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई शहर में पुलिस ने एक निजी परिसर में बिना अनुमति के रखी गई 7.50 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि जब्त की गई शराब अलग-अलग ब्रांड की है।
इसे भी पढ़ें: Andhra-Odisha border से बड़ी मात्रा में विस्फोटक जब्त
अधिकारी के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति गुजरात के कच्छ जिले का रहने वाला है और उसके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।