Maharashtra के मंत्री Dhananjay Munde कोरोना वायरस से संक्रमित, Ajit Pawar ने दी जानकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 25, 2023

मुंबई। महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को यह जानकारी दी। पवार ने संवाददाताओं से कहा कि कोविड-19 से घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे एक कैबिनेट सहयोगी - धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, प्रशासन राज्य में सावधानी बरत रहा है और इसके प्रसार को रोकने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।’’

 

इसे भी पढ़ें: COVID 19 Updates । महाराष्ट्र में सामने आए कोरोना के 50 नए मामले, नौ मामले जेएन.1 उपस्वरूप के


मुंडे के कार्यालय ने भी मंत्री के संक्रमित होने की पुष्टि की है। मंत्री के कार्यालय के एक कर्मचारी ने कहा कि वह नागपुर में आयोजित राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन (20 दिसंबर) संक्रमित पाए गए। उन्होंने कहा, ‘‘मंत्री 21 दिसंबर को घर गए, पृथकवास में रहे और चिकित्सकों द्वारा बताई गई दवा ली। अब उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं और उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये काम शुरू कर दिया है।

प्रमुख खबरें

Chhattisgarh: कुएं में कथित तौर पर जहरीली गैस का रिसाव, पांच लोगों की मौत

भारी बारिश की चेतावनी के कारण पांच जुलाई को नैनीताल में स्कूल रहेंगे बंद

गांवों से पलायन एवं बढ़ते शहरीकरण के खतरे

Brain Eating Amoeba । दिमाग खाने वाले अमीबा से केरल में अबतक तीन बच्चों की मौत, इस जानलेवा संक्रमण के बारे में विस्तार से जानें