Maharashtra: पालघर में नौ लाख रुपये मूल्य का गुटखा जब्त, टेंपो चालक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 27, 2023

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने नौ लाख रुपये मूल्य का गुटखा जब्त किया है। राज्य में गुटखे पर प्रतिबंध है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इस संबंध में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। उन्होंने बताया कि पालघर जिला ग्रामीण पुलिस ने बृहस्पतिवार को मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर यह जब्ती की। तलासारी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘‘एक टेंपो में 9,00,700 रुपये मूल्य का गुटखा पाया गया जो महाराष्ट्र लाया जा रहा था।

इसे भी पढ़ें: Air India Pee Case: आरोपी शंकर मिश्रा की जमानत याचिका पर 30 जनवरी तक सुनवाई स्थगित

टेंपो ड्राइवर रामसिंह देओदा (48) नवी मुंबई का निवासी है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और गुटखा भी जब्त कर लिया गया है।’’ उन्होंने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) नियमों एवं भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

Kamala Harris ने निष्ठा की शपथ दिलाने में कर दी चूक? सोशल मीडिया पर उड़ने लगा मजाक, जेडी वेंस और ट्रंप जूनियर ने भी ले लिए मजे

उम्मीद है वह भागेंगे नहीं, दिल्ली चुनाव से पहले प्रवेश वर्मा केजरीवाल को दी खुली चुनौती

कमर और गर्दन के दर्द ने कर दिया है बुरा हाल, इन दो घरेलू नुस्खे को करें ट्राई

Yuzvendra Chahal और Dhanashree Verma तलाक लेने जा रहे हैं? क्रिकेटर ने सभी तस्वीरें डिलीट की, इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो किया: रिपोर्ट