Kamala Harris ने निष्ठा की शपथ दिलाने में कर दी चूक? सोशल मीडिया पर उड़ने लगा मजाक, जेडी वेंस और ट्रंप जूनियर ने भी ले लिए मजे

By अभिनय आकाश | Jan 04, 2025

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कांग्रेस में नए सीनेटरों को शपथ दिलाते समय कैपिटल हिल में निष्ठा की प्रतिज्ञा के शब्दों को गलत पढ़ दिया। पूर्व डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने ध्वज के प्रति वाक्यांश को गलती से छोड़ संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रति निष्ठा की प्रतिज्ञा कह दिया। जबकि पूरी प्रतिज्ञा "मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के झंडे और उस गणतंत्र के प्रति निष्ठा, ईश्वर के अधीन एक राष्ट्र, अविभाज्य, सभी के लिए स्वतंत्रता और न्याय की प्रतिज्ञा करता हूं" है। इस गलती के बाद, निर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को इसका मजाक उड़ाते हुए देखा गया। वहीं डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने तीन हंसने वाले इमोजी के साथ वीडियो को एक्स पर शेयर किया। 

इसे भी पढ़ें: क्यों अहम हो सकता है अमेरिकी NSA जैक सुलिवन का दौरा? ट्रंप के शपथग्रहण से पहले क्या कोई बड़ा मैसेज लेकर भारत आ रहे

सोशल मीडिया यूजर्स ने कमला हैरिस का मज़ाक उड़ाते हुए एक पोस्ट में लिखा कमला हैरिस को निष्ठा की शपथ नहीं पता है। जबकि एक अन्यू यूजर ने लिखा कमला हैरिस को निष्ठा की प्रतिज्ञा नहीं पता है। यह उनका अब तक का सबसे शर्मनाक क्षण हो सकता है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि कमला हैरिस ने प्रतिज्ञा को खराब कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: Muizzu govt को गिराने की बन रही साजिश? अमेरिकी अखबार के दावे पर अब आया भारत का जवाब

एक अन्य ने लिखा, कमला हैरिस को निष्ठा की शपथ के बारे में पता नहीं है। इस हारे हुए व्यक्ति को किसने वोट दिया? 

वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने इतिहास में सबसे कम बुद्धि वाला राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बता दिया। जबकि दूसरे उपयोगकर्ता ने पूछा, यह प्राथमिक विद्यालय से पहले हर दिन पढ़ा जाता था। आप इसे कैसे भूल जाते हैं?

प्रमुख खबरें

Winter Fruit Jams । सर्दियों में मिलने वाले इन फलों से घर पर ही बनाएं हेल्दी और टेस्टी जैम

मकर संक्रांति पर इन 4 राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, भाग्य का मिलेगा साथ

युद्ध एवं आतंक से जूझती दुनिया में शांति का उजाला हो

टेस्ट क्रिकेट के नियमों में होगा बदलाव? फ्रेश तरीके से खेला जाएगा Test Cricket, ICC ला सकता है नया फैसला