महाराष्ट्र: फैक्टरी में हुए विस्फोट में घायल चार श्रमिकों की अस्पताल में मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2021

जालना। महाराष्ट्र के जालना जिले में सप्ताहांत में एक इस्पात विनिर्माण इकाई में हुए विस्फोट के दौरान घायल हुए चार श्रमिकों की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए सरोज कुमार कबी, अवधेश कुमार पाला, हेमंत कुमार और श्याम सुंदर यादव की रविवार को मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: क्या योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लड़ा जाएगा UP चुनाव ? एके शर्मा ने स्थिति की साफ

एक अधिकारी ने बताया था कि महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र में स्थित सपाश्रृंगी स्टील मिल में शनिवार को एक ब्वॉयलर फट गया और गर्म पिघला हुआ लोहा श्रमिकों पर गिर गया। इस घटना में 10 श्रमिक घायल हुए थे। चार श्रमिकों को जालना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जबकि छह अन्य को औरंगाबाद ले जाया गया था। पुलिस ने बताया कि कंपनी के प्रबंधक के खिलाफ कथित लापरवाही के लिए मामला दर्ज किया गया है और इस सिलसिले में जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र के नए सीएम पर दिल्ली में मंथन, अमित शाह के साथ शिंदे, फडणवीस और पवार की बैठक

अगर आपके पास भी हैं दो PAN Card तो हो जाएं सावधान, लग सकता है 10 हजार रुपये का जुर्माना, जानें पूरी जानकारी

अल्पसंख्यकों के जीवन की रक्षा करना बांग्लादेश की जिम्मेदारी, संसद में विदेश मंत्रालय का बयान

OTP मामले पर TRAI का नया नियम 1 दिसंबर से होगा लागू, मैसेज ट्रैकिंग में मिलेगी मदद