By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 01, 2024
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार को सुबह नासिक-मुंबई राजमार्ग पर एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) एक ट्रक से टकरा गई, जिससे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
हादसा सुबह करीब सात बजकर 30 मिनट पर पांच पखड़ी इलाके में हुआ जब एसयूवी पालघर जिले के वसई से ठाणे स्टेशन की ओर रेलवे के केबल लेकर जा रही थी।
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा कि एसयूवी का टायर पंक्चर हो गया और वह ईंटें लेकर भिवंडी इलाके से मुंबई के मानखुर्द जा रहे एक ट्रक से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने एसयूवी में फंसे चालक को सुरक्षित निकाल लिया। एसयूवी के चालक और चार अन्य लोगों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें ठाणे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि उनमें से दो की हालत गंभीर है, जिन्हें मुंबई के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।