महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : Murbad सीट से भाजपा के उम्मीदवार Kisan Kathore ने पाँचवीं बार भरा अपना नामांकन

By Anoop Prajapati | Oct 29, 2024

महाराष्ट्र में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राज्य में महायुति और महाविकास अघाड़ी के विभिन्न दलों द्वारा अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुरबाड विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरे किसन कथोरे ने भी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की उपस्थिति में मुरबाड तहसील में चुनाव अधिकारी कार्यालय में अपना पर्चा दाखिल कर दिया है। नामांकन पत्र भरने से पहले कथोरे ने समर्थकों की भारी भीड़ के साथ बदलापुर से मुरबाड तक भव्य रैली निकालते हुए जमकर शक्ति प्रदर्शन किया।


इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय नेता विनोद तावड़े ने कहा कि मुरबाड विधानसभा क्षेत्र की जनता विकास चाहती है कथोरे ने इस क्षेत्र में विकास के कई काम किए हैं। उन्होंने कहा कि कथोरे ने यहां ग्रामीण क्षेत्र में केंद्र तथा राज्य सरकार की हर एक योजना को सफलतापूर्वक लागू करते हुए विकास कार्य किए हैं। इसलिए यहां की जनता कथोरे को चुनावों में भारी मतों से विजय बनाएगी। इस दौरान भाजपा उम्मीदवार की रैली में समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही। इस भव्य रैली में पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहे।


कौन हैं किसन कथोरे


किसन शंकर कथोरे का जन्म 19 सितंबर 1955 को महाराष्ट्र राज्य के अंबरनाथ , ठाणे में हुआ था। वे 1978 से 1992 के बीच सागांव समूह ग्राम पंचायत (ताल-अंबरनाथ) के सरपंच थे। उन्होंने 2002 से 2004 तक ठाणे जिला परिषद के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया। वे अक्टूबर 2014 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से भारतीय जनता पार्टी में चले गए। उन्होंने 2004 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अंबरनाथ से एनसीपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था। उन्होंने शिवसेना के कद्दावर नेता और पूर्व श्रम मंत्री साबिर शेख को हराया था। 2008 में विधानसभा क्षेत्र के परिसीमन के बाद उनका अंबरनाथ निर्वाचन क्षेत्र एससी के लिए आरक्षित हो गया । इसलिए उन्होंने 2009 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुरबाद सीट से चुनाव लड़ा और एनसीपी के बागी और चार बार के विधायक गोटीराम पवार को हराया।


पांचवी बार दाखिल किया कथोरे ने नामांकन


भाजपा नेता किसन कथोरे ने 2004 के चुनाव में अंबरनाथ से एनसीपी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने शिवसेना के बड़े नेता साबिर शेख को हराया था। इसके बाद 2009 में हुए चुनाव में उन्होंने मुरबाड सीट से चुनाव लड़ा और एनसीपी के बागी और 4 बार विधायक रह चुके गोटीराम पवार को हराया। 2014 में वे बीजेपी में शामिल हो गए और इस साल वे 2019 हुए चुनाव में मुरबाड से तीसरी और चौथी बार जीत दर्ज की। इस बार उन्होंने पाँचवीं बार नामांकन भरा है।


20 नवंबर को होना है मतदान


288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए होने वाले चुनावों को लेकर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू हो गई है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है और 4 नवंबर को आवेदन वापस लिए जा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए अगले महीने नवंबर में 20 तारीख को चुनाव होने हैं जिसके लिए एक ही चरण में मतदान होंगे। इसके बाद 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार