Maharashtra Election 2024: BJP की शाइना एनसी को शिवसेना ने दिया टिकट, मुंबादेवी सीट से लड़ेंगी चुनाव

By अंकित सिंह | Oct 29, 2024

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रवक्ता शाइना एनसी का नाम एकनाथ शिंदे की शिवसेना की सूची में शामिल हो गया है। विधानसभा चुनाव से पहले कई चौंकाने वाले नामों में से एक यह भी है। 51 वर्षीय शाइना एनसी सोमवार को एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुईं। उन्हें मुंबादेवी से मैदान में उतारा गया है और वह मंगलवार को दोपहर में अपना नामांकन दाखिल करेंगी। नामांकन दाखिल करने का यह आखिरी दिन है।

 

इसे भी पढ़ें: Baba Siddique के बेटे Zeeshan को भेजा था धमकी भरा संदेश, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार हुआ आरोपी


टिकट मिलने पर शायना एनसी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महायुति के नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहती हूँ क्योंकि मेरा मानना ​​है कि यह मेरे मुंबईकरों की सेवा करने और यह दिखाने का अवसर है कि हम हर क्षेत्र में प्रधान सेवक के रूप में यहाँ हैं। मैं अपना पूरा जीवन दक्षिण मुंबई में बिता रही हूँ और मुझे एहसास है कि यहाँ के नागरिकों को किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, चाहे वह क्लस्टर विकास हो, स्थानीय स्वच्छता हो या खुली जगहें हों। मैं मुंबई के लोगों के लिए प्रतिबद्ध हूँ। यह हमेशा महायुति नेतृत्व ही तय करता है कि किस उम्मीदवार को कहाँ से मैदान में उतारा जाए... मैं सिर्फ़ विधायक नहीं बनना चाहती, बल्कि मैं उनकी आवाज़ बनना चाहती हूँ। 


उन्होंने आगे कहा कि मेरा मानना ​​है कि यह प्रशासन, कानून और नागरिकों की सामूहिक चेतना है, जिसे अच्छी सार्वजनिक सेवा के रूप में प्रदर्शित किया जाना चाहिए। मैं लोगों को आश्वस्त करती हूँ कि मेरे पास कोई पीए नहीं है, मैं अपने सभी कॉल का जवाब देती हूँ, और मैं हमेशा अपने नागरिकों और अपने सभी मतदाताओं के लिए सुलभ और जवाबदेह रहूँगी। कल सुबह मैं मुंबा देवी मंदिर जाऊँगी... फिर मैं अपना नामांकन दाखिल करने जाऊँगी। 

 

 

मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र मुंबई लोकसभा सीट का हिस्सा है। 2009 से कांग्रेस इस सीट पर काबिज है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना ने सोमवार को 15 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की, जिसमें भाजपा से चार नाम शामिल हैं, जिनमें शाइना एनसी और भाजपा नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे की बेटी संजना जाधव शामिल हैं। शाइना एनसी शिवसेना के चुनाव चिह्न पर मुंबादेवी से चुनाव लड़ेंगी, जबकि जाधव को मराठवाड़ा क्षेत्र की कन्नड़ सीट से मैदान में उतारा गया है। 

 

इसे भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव के लिए के हुआ Gangapur सीट पर मुकाबला, भाजपा के Prashant Bumb ने लगातार चौथी के लिए कसी कमर


जाधव रविवार को शिवसेना में शामिल हुए थे। भाजपा की ओर से जिन दो अन्य उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, वे संगमनेर से अमोल खटल और नेवासा से विट्ठलराव लांघे पाटिल हैं। खटल का मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता बालासाहेब थोराट से है। शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना ने अब तक 11 भाजपा नेताओं या पदाधिकारियों को टिकट दिया है। रविवार को पार्टी ने सात भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों को टिकट दिया था। इस सूची के साथ, शिवसेना ने अब तक 80 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जिनमें मुंबई की 13 सीटें भी शामिल हैं जिन पर पार्टी चुनाव लड़ेगी।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार