Maharashtra : ठाणे के एक व्यक्ति ने शेयर कारोबार में गवाएं 94 लाख रुपये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 19, 2024

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के रहने वाले 48 वर्षीय एक व्यक्तिने शेयर कारोबार घोटाले का शिकार होकर 94 लाख रुपये गंवा दिये। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कल्याण क्षेत्र के इस व्यक्ति के साथ नौ अप्रैल से 21 मई के बीच धोखाधड़ी की गई। पुलिस में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में व्यक्ति ने कहा कि वह द वैल्यू टीम ए 13 नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप के संपर्क में आया जिसके कई सदस्य खुद को विशेषज्ञ बता रहे थे और शेयर बाजार के जरिए पैसा कमाने का गुप्त तरीका बता रहे थे।

पुलिस ने बताया कि इन विशेषज्ञों ने शिकायतकर्ता को उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक और एप्लिकेशन का उपयोग करके निवेश करने के लिए प्रेरित किया। पीड़ित व्यक्ति ने 93.6 लाख रुपये निवेश किए, लेकिन उसे कोई पैसा वापस नहीं मिला।

अपने साथ हुए धोखे का एहसास होने पर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। खड़कपाड़ा पुलिस थाना प्रभारी ने कहा, हमने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। हमारी टीम सबूत जुटाने और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

प्रमुख खबरें

बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म, टी20 वर्ल्ड कप जीत के साथ टीम ने दी शानदार विदाई

फील्डिंग से दिल जीत ले गए SKY, क्रिकेट इतिहास का सबसे हैरतअंगेज कैच लपका- Video

Rohit Sharma 50 टी20 जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने, T20 WC 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

Virat Kohli T20 Retirement: आंखों में खुशी के आंसू, हाथ में ट्रॉफी, विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास, जानें क्या कहा?