महाराष्ट्र: मॉक पोल के दौरान हिंगोली में 21 ईवीएम बदली गईं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2024

महाराष्ट्र के हिंगोली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव अधिकारियों ने मॉक पोल के दौरान खराब पाए जाने के बाद 21 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को बदल दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इससे संबंधित मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ा। मराठवाड़ा क्षेत्र के हिंगोली जिले के बासमठ, हिंगोली और कलमनुरी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है।

अधिकारी ने बताया कि बुधवार को सुबह मतदान शुरू होने से पहले जिले के हर बूथ पर मतदान का मॉक ड्रिल किया गया। अधिकारी ने बताया, इस मॉक ड्रिल के दौरान 21 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) खराब पाई गईं, जिसके बाद उनकी जगह नई ईवीएम लगाई गईं।

इससे संबंधित बूथों पर मतदान प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ा। अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे तक बासमठ में 7.12 प्रतिशत और कलमनुरी विधानसभा क्षेत्र में 5.78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

प्रमुख खबरें

सिर्फ 84 रुपये में मिल रहा घर, US Election से दुखी लोगों को इटली का ये गांव दे रहा सुनहरा ऑफर

Border-Gavaskar Trophy: आर अश्विन रच सकते हैं इतिहास, बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड, बस करना होगा ये काम

Kerala Travel: केरल की यह अद्भुत जगह देख भूल जाएंगे मुन्नार और वायनाड, पार्टनर के साथ बिता आएं क्वालिटी टाइम

मीरापुर सीट पर मतदान के दौरान मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों की छतों से पुलिस पर पथराव