Border-Gavaskar Trophy: आर अश्विन रच सकते हैं इतिहास, बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड, बस करना होगा ये काम

By Kusum | Nov 20, 2024

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। इस सीरीज पर पूरे क्रिकेट जगत की नजरें हैं, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बनी दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच ये भिड़ंत होने वाली है। भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने की हैट्रिक लगाने का बेहतरीन मौका है। ये सीरीज जीतने पर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ में बना रहेगा। ऑस्ट्रेलिया की नजरें लंबे समय बाद घर पर सीरीज जीतने पर होंगी। वहीं अश्विन इस सीरीज में इतिहास रच सकते हैं। 

 

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रविचंद्रन अश्विन सीरीज जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उनके पास काफी अनुभव है और कंगारूओं के खिलाफ पिछले दौरे पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे। उन्होंने तीन टेस्ट में 12 विकेट अपने नाम किए थे। अश्विन अपने इस प्रदर्शन को एक बार फिर से दोहराना चाहएंगे। हाल ही में अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन को डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में पछाड़ा था। 


अश्विन के पास इस सीरीज के दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 200 विकेट पूरा करने का शानदार मौका है। अगर वह पांच मैच के दौरान 6 विकेट लेने में सफल हो जाते हैं तो वह डब्ल्यूटीसी में 200 विकेट लेने वाले पहले गेदंबाज बनेंगे। अश्विन के नाम 194 विकेट हैं, नाथन लियोन ने 187 विकेट चटकाए हैं।  


प्रमुख खबरें

Viral Video । तौलिया पहनकर इंडिया गेट पर नाची Sannati Mitra, मॉडल की कमसिन कमरिया हिलती देखकर बढ़ी लोगों की धड़कनें

Tirupati Temple: केवल हिंदू कर्माचीर ही काम करें...टीटीडी के फैसले का जी किशन रेड्डी ने किया स्वागत

Aircel-Maxis money laundering case: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को राहत, ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर दिल्ली HC ने लगाई रोक

Bitcoin Scam महाराष्ट्र चुनाव का पलट देगा पूरा खेल? 235 करोड़ रुपये की गड़बड़ी की क्या है पूरी कहानी