By अभिनय आकाश | Jul 27, 2019
मुंबई में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है। पानी-पानी हुए मुंबई में ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हो गई है। महालक्ष्मी एक्सप्रेस को बदलापुर और वानगनी के बीच रोक दिया गया है। ट्रैक पर पानी भरने की वजह से इस ट्रेन को रोका गया है, सेंट्रल रेलवे के डीआरएम ने इस बात की पुष्टि की है। ट्रेन के रोके जाने के कारण उसमें यात्रा कर रहे करीब 2000 यात्री फंस गए हैं। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं।
जानकारी के अनुसार तीन नाव यात्रियों को निकालने के लिए पहुंची हैं। ट्रेन में फंसे यात्रियों को बिस्कुट और पानी वितरित किया जा रहा है। बता दें कि मौसम विभाग ने शनिवार को भारी भारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश की वजह से 7 उड़ानें रद कर दी गई है, जबकि 7-8 फ्लाइट्स का रूट डायवर्ट किया गया है।