By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 20, 2019
रामपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के अब तक संपन्न हुए दो चरण के मतदान में तथा तीसरे चरण में भाजपा का खाता नहीं खुल सकेगा। अखिलेश ने यहां रामपुर लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी आजम खां 'सपा' के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, हमें यकीन है इस बात का ... पहले चरण और दूसरे चरण, भाजपा का दोनों चरणों में खाता नहीं खुल रहा है। तीसरे चरण में भी भाजपा का कोई खाता खुलने वाला नहीं है। उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती की मौजूदगी में कहा कि देश बहुत नाजुक समय से गुजर रहा है । कोई वर्ग ऐसा नहीं बचा है, जिसे दुख ना पहुंचा हो।
इसे भी पढ़ें: प्रलोभन भरे चुनावी वादे कर रही हैं भाजपा-कांग्रेस- मायावती
इसे भी पढ़ें: मुलायम के लिए माया ने मांगे वोट