Maharashtra Assembly Elections 2024 । महाराष्ट्र की जनता को महाविकास अघाड़ी ने दी 5 बड़ी गारंटियां

By एकता | Nov 10, 2024

महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र 'महाराष्ट्रनामा' जारी किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाविकास आघाड़ी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में गठबंधन का घोषणापत्र जारी किया। घोषणापत्र में एमवीए ने महिलाओं को हर महीने 3000 रुपए देने का वादा किया है। इसके अलावा युवाओं को 4000 रुपए मासिक स्टाइपेंड देने की बात कही है। किसानों के लिए भी घोषणाएं की गयी है।


महाराष्ट्र के लिए महाविकास आघाड़ी की 5 गारंटी

महाविकास आघाड़ी ने की गारंटियों की घोषणाएं करते हुए खड़गे ने कहा, 'महाराष्ट्र में लोग महंगाई, बेरोजगारी और महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों से परेशान हैं। राज्य के किसान भी बदहाल हैं। इसीलिए हमने महाराष्ट्र की तरक्की और खुशहाली के लिए अपना मेनिफेस्टो 'महाराष्ट्रनामा' लॉन्च किया है।'


- महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 3000 रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा महिलाएं बस में फ्री में यात्रा कर पाएंगी।

- कुटुंब रक्षा के तहत 25 लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा योजना महाराष्ट्र में लागू की जाएगी। मुफ्त में दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

- कृषि समृद्धि के तहत किसानों का 3 लाख रुपए कर्ज माफ किया जायेगा। नियमित कर्ज चुकाने पर 50000 रुपए का प्रोत्साहन दिया जायेगा।

- युवाओं को हर महीने 4000 रुपए की मदद दी जाएगी।

- जातिगत जनगणना कराई जाएगी और 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा हटाई जाएगी।


 

इसे भी पढ़ें: Encounters in Jammu and Kashmir । 24 घंटों में तीसरी मुठभेड़ की घटना, किश्तवाड़ में सेना का जवान घायल


खड़गे ने कहा, 'महाराष्ट्र का चुनाव देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है। ये चुनाव देश का भविष्य बदलने वाला चुनाव है। हम यहां महाविकास आघाड़ी की सरकार बनाएंगे, तभी राज्य प्रगति करेगा। किसान, महिला, युवा समेत प्रदेश का हर वर्ग खुशहाल होगा।'

प्रमुख खबरें

2013 से पहले वक्फ भूमि पर कब्जा करने वालों पर कोई मुकदमा नहीं, केरल HC का बड़ा फैसला

जिसने भी बटुआ चुराया है, कृपया लौटा दें... जब चुनावी रैली में मिथुन चक्रवर्ती की हुई पॉकेट मारी

अपने एयरक्रॉफ्ट कैरियर के लिए प्रोटोटाइप परमाणु रिएक्टर पर काम कर रहा चीन, सैटेलाइट इमेज में हुआ खुलासा

अभिनेता कस्तूरी शंकर की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, 1 समुदाय पर विवादित बयान देकर फंसी