माफिया डॉन मुख्तार के भाई और अम्बिका चौधरी समाजवादी पार्टी में हुए शामिल

FacebookTwitterWhatsapp

By संजय सक्सेना | Aug 28, 2021

माफिया डॉन मुख्तार के भाई और अम्बिका चौधरी समाजवादी पार्टी में हुए शामिल

लखनऊ। माफिया डान और बहुजन समाज पार्टी के विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी ने आज अपने बेटे के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इसके साथ ही पूर्व सपा नेता अम्बिका चौधरी ने भी बेटे से साथ घर वापसी कर लगी। मुलायम सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अम्बिका चौधरी लोकसभा चुनाव के दौरान बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए थे। अब वह फिर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी ने सामाजिक शिष्टाचार निभाने की बजाय तुष्टिकरण की राजनीति को तवज्जो दी


मऊ से बहुजन समाज पार्टी के विधायक मुख्तार अंसारी के भाई पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी आज  बेटे मुन्नू अंसारी के साथ अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा में शामिल हुए। मुहम्मदाबाद विधानसभा से दो बार विधायक रहे चुके मुख्तार के बड़े भाई सिबगतुल्लाह समर्थकों के साथ गाजीपुर से लखनऊ पहुंचे। सिबगतुल्लाह अंसारी गाजीपुर की मोहम्मदाबाद सीट से विधायक रह चुके हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की अलका राय से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अब एक बार फिर वो सपा का दामन थाम रहे हैं, ऐसे में लगभग तय है कि उन्हें या उनके बेटे को 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा वहां से टिकट देगी। ऐसे में गाजीपुर की सियासत एक बार फिर से दिलचस्प होने जा रही है।

 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की खबरें: मंत्री नन्दी और महापौर ने 34.59 लाख रुपये के विकास कार्यों का किया लोकार्पण


जबकि अम्बिका चौधरी 1993 से लगातार विधायक रहे। 2017 में बसपा से चुनाव लड़े लेकिन हार गए, पंचायत चुनाव में उनके बेटे ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली और जिला पंचायत अध्यक्ष बने। इनके साथ भारी संख्या में उनके समर्थक भी साथ पहुंचे। अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली तो भाजपा ने समाजवादी पार्टी के खिलाफ अपराधियों को संरक्षण देने के लिए मोर्चा खोल दिया।

 

प्रमुख खबरें

India vs Pakistan: क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर, भारत-पाकिस्तान के बीच होंगे 3 और मैच

246 हथियार, जूते-हेलमेट... राज्यपाल की सख्ती के बाद मणिपुर में मैतेई ग्रुप ने सरेंडर किया लूटा हुआ सामान

पुणे रेप केस ने दिलाई निर्भया कांड की याद, पूर्व CJI चंद्रचूड़ की कड़ी कार्रवाई की मांग, आरोपी अब भी फरार

सीएनजी SUV खरीदने की सोच रहे हैं? Hyundai Exter और Tata Punch की तुलना पढ़ें