By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2023
मध्यप्रदेश में कटनी जिले के एक गांव में रविवार को एक खदान में भरे पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। कुठला पुलिस थाने के निरीक्षक अभिषेक चौबे ने बताया।
कुठला थाना क्षेत्र के करहिया गांव में कुलदीप (आठ) और आनंद वासुदेव (12) पानी से भरे खदान में नहाने गए थे, लेकिन वे उसमें डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि दोनों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।