इंस्टाग्राम रील बनाने की लत ने ले ली जान, बैलेंस बिगड़ने से नदी में डूबे 3 लोग

By प्रिया मिश्रा | Jun 16, 2022

आजकल इंस्टाग्राम पर रील बनाने का ट्रेंड बहुत बढ़ गया है। लोग मनोरंजन के लिए इंस्टाग्राम पर रील बनाकर अपलोड करते हैं। कई बार रील सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है और लोग फेमस हो जाते हैं। लेकिन इंस्टाग्राम रील के चक्कर में तीन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। दरअसल, मध्य प्रदेश के भेड़ाघाट में एक टीचर और दो स्टूडेंट्स के नर्मदा में डूबने की खबर सामने आई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार पैरामेडिकल कोर्स में दाखिला लेने के लिए कटनी के विजय राघव गढ़ से टीचर और 8 स्टूडेंट्स का एक ग्रुप बुधवार को जबलपुर पहुंचा था। दाखिले की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वे लोग भेड़ाघाट में पिकनिक मनाने पहुंचे थे। जहां छात्र चट्टान पर बैठकर सेल्फी ले रहे थे। इसी बीच नदी के किनारे इंस्टाग्रीन रेल बनाने के दौरान एक छात्र का पैर फिसल गया। युवती को बचाने की कोशिश में एक छात्र और टीचर भी बह गए। छात्रा का शव घटना के 1 घंटे बाद चट्टानों से बरामद किया गया। जबकि छात्रा और टीचर अभी भी लापता है।

 

इसे भी पढ़ें: ट्रायल रूम में नाबालिग लड़की के साथ किया गंदा काम, सेल्समैन को तीन साल की कठोर सजा


इसी ग्रुप की छात्र धनेश्वरी सोनी ने एक मीडिया वेबसाइट को बताया कि भेड़ाघाट पहुंचने के बाद वे सभी रोपवे में घूमे। इसके बाद सभी छात्र नदी के किनारे चट्टानों पर बैठकर इंस्टाग्राम रेल बनाने लगे। खुशबू मृत छात्र ने उन्हें ऐसा करने से मना किया और कहा कि 4 सालों तक सबको ही रहना है। लेकिन छात्र नहीं माने और इंस्टाग्राम रील बनाने लगे। तभी खुशबू उठने लगी और डिसबैलेंस होकर नदी के बहाव में गिर गई। टीचर राकेश ने हाथ पकड़कर उसे बचाने की कोशिश की लेकिन भाव तेज होने के कारण वह भी बह गए। उन दोनों को बचाने के लिए छात्र राम साहू ने भी कोशिश की लेकिन वह भी नदी के बहाव में बह गया।

 

इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर सावधानी से करें पोस्ट, गाजियाबाद पुलिस ने 20 सोशल मीडिया अकाउंट किए संसपेंड


इस घटना के बाद छात्रों ने 100 नंबर डायल किया लेकिन कॉल नहीं लगा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तिलवारा थाने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार गोताखोरों और होमगार्ड ने खुशबू के शव को निकाला। लेकिन टीचर राकेश राम साहू अभी भी लापता हैं।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत