मध्य प्रदेश पुलिस ने आयुध फैक्टरी विस्फोट पर पोस्ट के लिए सोशल मीडिया हैंडल की जांच शुरू की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2024

पुलिस ने रविवार को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की तारीफ करने वाले एक हैंडल की जांच शुरू की जिसमें खमरिया क्षेत्र का एक वीडियो भी शामिल है, जहां मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में छह दिन पहले आयुध कारखाने में विस्फोट हुआ था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जांच का पूरा ध्यान ‘एक्स’ हैंडल के मूल स्थान या देश, संदेश की प्रासंगिकता और 22 अक्टूबर को आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) में हुए विस्फोट के संबंध में अंग्रेजी में लिखी गई चार पंक्तियों पर केंद्रित होगा।

इस विस्फोट में दो व्यक्ति मारे गए थे और 15 अन्य घायल हो गए थे। अधिकारी ने बताया कि ओएफके प्रबंधन की प्रारंभिक जांच में बाहरी हाथ होने की बात से इनकार किया गया है तथा घटना की उच्चस्तरीय जांच की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नामक ‘एक्स’ हैंडल पर किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट के संबंध में जांच की जा रही है जिसमें खमरिया क्षेत्र का वीडियो है जहां आयुध निर्माणी खमरिया में विस्फोट हुआ था।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार