Madhya Pradesh: CM face पर ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले, कुर्सी की दौड़ कांग्रेस में है, हमारा ध्यान विकास पर

By अंकित सिंह | Nov 17, 2023

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव अपने दूसरे चरण में प्रवेश कर गए हैं क्योंकि मध्य प्रदेश में आज 230 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। छत्तीसगढ़ में भी 70 सीटों के लिए दो चरण के चुनाव का आखिरी दौर आज है। मध्य प्रदेश चुनाव कांग्रेस और भाजपा का दबदबा रहा है। दोनों दलों द्वारा किए गए जोरदार अभियान चुनाव के दौरान केंद्र बिंदु थे। 2018 के चुनावों के बाद कांग्रेस के दो साल के संक्षिप्त शासन को छोड़कर, लगभग 20 वर्षों तक राज्य की कमान मोटे तौर पर भाजपा के पास रही है। जहां भाजपा का लक्ष्य एक और कार्यकाल के लिए मैदान बरकरार रखना है, वहीं कांग्रेस भगवा पार्टी से सत्ता छीनने की होड़ में है।

 

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh की सभी और Chhattisgarh की 70 सीटों पर शुक्रवार को मतदान, तैयारियां पूरी


हालांकि, भाजपा ने इस बार मध्य प्रदेश में सीएम फेस की घोषमा नहीं की है। वही, इसको लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि मैं मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं हूं। मैं कभी भी दौड़ में नहीं था, न ही 2013 में, न ही 2018 में और न ही 2023 में। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह दौड़ पीएम के विकास और विकास की है। 'कुर्सी का रेस कांग्रेस की है।'' उन्होंने यह भी कहा कि मुझे विश्वास है कि मध्य प्रदेश में जनता के आर्शीवाद के साथ बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत से इस बार भी बनने वाली है। भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

 

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh और Chhattisgarh में शुरू हुई वोटिंग, भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला


केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं...हमारा विकास आम आदमी के दिलों में है और जिस भी दिशा में देखेंगे उन्हें विकास ही विकास दिखेगा। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा ने कहा कि मैं लोगों से अपील करूंगा की कमल का बटन दबाएं...कमल का बटन गरीबों के लिए आवास लेकर आता है, यह कमल का बटन निशुल्क गेहूं लेकर आता है, यह बटन वंदे भारत ट्रेन लेकर आता है...मध्य प्रदेश में हम 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। 

प्रमुख खबरें

बेहद कम उम्र में ही आप के साथ राजनीति शुरु करने वाले Raghav Chadha सीए की नौकरी छोड़कर आये थे राजनीति में

इस गाड़ी के सामने फॉर्च्यूनर कुछ भी नहीं है, SUV कार पर मिल रही है 6 लाख रुपये से ज्यादा की छूट, जानें पूरी डिटेल्स

Mahayuti Cabinet Expansion । महायुति कैबिनेट का विस्तार, 39 विधायक बने मंत्री

सेना में रहकर कई युद्धों में भाग लेने वाले Surendra Singh दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरने को तैयार, दिल्ली कैंट से जीत चुके हैं चुनाव