मध्य प्रदेश सरकार ने टिड्डी दल से बचाव और सतर्कता के लिए किए निर्देश जारी, निगरानी के लिए गठित किए स्थानीय दल

By दिनेश शुक्ल | May 20, 2020

भोपाल। राजस्थान की सीमा से लगे मध्य प्रदेश के जिन जिलों में टिड्डी दल के हमले से किसान परेशान है। उसे देखते हुए प्रदेश की शिवराज सरकार ने दिशा निर्देश जारी किए है। जिसको लेकर संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास द्वारा राजस्थान की सीमा से लगे मंदसौर, नीमच तथा उज्जैन जिले के कुछ क्षेत्रों में टिड्डी दल के आने की प्रशासनिक जानकारी के आधार पर बचाव और सतर्कता के लिए निर्देश जारी किये हैं। टिड्डी दल से होने वाले नुकसान को देखते हुए उक्त जिलों के किसानों को सलाह दी गयी है कि वे अपने स्तर पर समूह बनाकर खेतों में रात के समय निगरानी करें। प्रशासन की तरफ से निर्देश दिए गए है कि शाम 7 से 9 बजे के बीच टिड्डी दल रात्रि विश्राम के लिए कहीं भी बैठ सकता है, जिसकी पहचान एवं जानकारी के लिए स्थानीय स्तर पर दल का गठन कर सतत् निगरानी रखें।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश लौटे विभिन्न प्रदेशों से 4 लाख 63 हजार श्रमिक, प्रदेश की सीमा पर पहुँचने वाले श्रमिकों के लिए 850 बसें और चलाई गई

गठित किए गए स्थानीय दल को टिड्डी दल का प्रकोप होने पर तत्काल स्थानीय प्रशासन और कृषि विभाग से संपर्क कर जानकारी देने के निर्देश है। वही कहा गया है कि किसान भाई टोली बनाकर विभिन्न तरह के पारंपरिक उपाय जैसे शोर मचाकर, अधिक ध्वनि वाले यंत्रों को बजाकर या पौधों की डालों से अपने खेत से टिड्डी दलों को भगा सकते हैं। किसी क्षेत्र में शाम को टिड्डी दल का प्रकोप हो गया हो तो सुबह 3 बजे से 6 बजे तक तुरंत अनुशंसित कीटनाशी दवाएँ जैसे - क्लोरपॉयरीफॉस 20 ई.सी. 1200 मिली. या डेल्टामेथरिन 2.8 ई.सी. 600 मिली. अथवा लेम्डासाईहेलोथ्रिन 5 ई.सी. 400 मिली., डाईफलूबिनज्यूरान 25 डब्लयू.टी. 240 ग्राम प्रति हैक्टेयर 600 लीटर पानी में मिलाकर ट्रैक्टर चलित स्प्रे-पंप (पॉवर स्प्रेयर) द्वारा छिड़काव करें। टिड्डी दल के आक्रमण के समय यदि कीटनाशी दवा उपलब्ध न हो तो ट्रैक्टर चलित पॉवर-स्प्रे के द्वारा तेज बौछार से भी दल को भगाया जा सकता है।



प्रमुख खबरें

बदरीनाथ में ठंड से ठिठुर रही गायों को नीचे लाया गया

केजरीवाल इतना नीचे गिर गए हैं कि वो दिल्ली की जनता को धोखा दे रहे... AAP पर मनोज तिवारी का तंज

Delhi Airport ने जारी की एडवाइजरी, घने कोहरे के कारण उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं, AQI में सुधार के साथ GRAP 4 हटा

पुणे से नेपाल जा रही निजी बस मध्यप्रदेश में पलटी, 18 घायल