By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 25, 2024
महाराष्ट्र के पुणे से नेपाल जा रही एक निजी बस मंगलवार को मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में पलट गई, जिसमें सवार 18 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब बस चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया।
करणवास थाना प्रभारी रमेश जाट ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे दुपाहिया गांव के पास पुणे से नेपाल जा रही निजी बस पलट गई, जिसमें 18 यात्री घायल हो गए। उन्होंने बताया कि 18 घायलों में से 14 को पचोर के सरकारी अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद राजगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जाट ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।