Madhya Pradesh : गुना में पिता-पुत्र की हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 08, 2024

मध्यप्रदेश के गुना जिले में शनिवार को 75 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके बेटे की हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। स्थानीय पुलिस थाने के प्रभारी जुबैर खान ने बताया कि प्रभुलाल और उसके बेटे लक्ष्मीनारायण (35) के शव राघौगढ़ कस्बे के एक खेत में मिले।

दोनों शुक्रवार को बकरियां चराने के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके परिवार के सदस्यों ने शुक्रवार रात अपहरण की शिकायत दर्ज कराई और सुबह शव बरामद हुए। उन्होंने बताया कि दोनों की गर्दन पर चोट के निशान थे और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। खान ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

Delhi की हालत देख परेशान हुए उपराज्यपाल, Arvind Kejriwal ने दिया आश्वासन, कहा- कमियों को दूर करेंगे

PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से किया गया सम्मानित

PM Narendra Modi के कुवैत दौरे पर गायक मुबारक अल रशेद ने गाया सारे जहां से अच्छा

Christmas Decoration Hacks: क्रिसमस सजावट के लिए शानदार DIY हैक