मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री यादव ने गोवंश पालकों के लिए क्रेडिट कार्ड और वित्तीय सहायता की घोषणा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 03, 2024

 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को घोषणा की कि गोवंश पालकों को किसानों की तरह क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि मवेशियों के रखरखाव में मदद मिल सके।

यादव ने यहां रवींद्र भवन में राज्य स्तरीय ‘गोवर्धन पूजा’ समारोह के दौरान कहा, ‘‘फसल उगाने वाले लोगों के साथ-साथ गाय और गोवंश पालको को भी क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि वे उनकी देखभाल पर होने वाले खर्च का प्रबंधन कर सकें।’’

उन्होंने कहा कि 10 से अधिक गायों की देखभाल करने वाले लोगों को विशेष वित्तीय सहायता दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नगर निगमों की सीमा के अंतर्गत 5,000 से 10,000 गायों के पालन-पोषण के लिए निवेश करेगी और व्यवस्था करेगी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में गोहत्या के दोषी पाए जाने वालों को सात साल की सजा होगी।

प्रमुख खबरें

US Election Results 2024 Update: अमेरिकी चुनाव के नतीजे कब तक आ जाएंगे, इन वजहों से हो सकती है देरी

Waqf Bill: अब तक हो चुकी हैं 25 बैठकें, जगदंबिका पाल बोले- समय पर सौंपेंगे जेपीसी की रिपोर्ट

अखंड भारत के इस पोस्टर से क्यों मचा हड़कंप? बीजेपी भी भड़क उठी

India-Nigeria: नाइजीरिया के NSA से अजित डोभाल ने की मुलाकात, आतंकवाद और कट्टरपंथ समेत कई मुद्दों पर की चर्चा