मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री यादव ने गोवंश पालकों के लिए क्रेडिट कार्ड और वित्तीय सहायता की घोषणा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 03, 2024

 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को घोषणा की कि गोवंश पालकों को किसानों की तरह क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि मवेशियों के रखरखाव में मदद मिल सके।

यादव ने यहां रवींद्र भवन में राज्य स्तरीय ‘गोवर्धन पूजा’ समारोह के दौरान कहा, ‘‘फसल उगाने वाले लोगों के साथ-साथ गाय और गोवंश पालको को भी क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि वे उनकी देखभाल पर होने वाले खर्च का प्रबंधन कर सकें।’’

उन्होंने कहा कि 10 से अधिक गायों की देखभाल करने वाले लोगों को विशेष वित्तीय सहायता दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नगर निगमों की सीमा के अंतर्गत 5,000 से 10,000 गायों के पालन-पोषण के लिए निवेश करेगी और व्यवस्था करेगी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में गोहत्या के दोषी पाए जाने वालों को सात साल की सजा होगी।

प्रमुख खबरें

जानें कौन है उर्विल पटेल? जो IPL नीलामी में अनसोल्ड रहे और तोड़ डाला ऋषभ पंत का रिकॉर्ड

Kamala Harris ने लोकतंत्र और कानून के शासन के लिए लड़ते रहने का संकल्प जताया

IFFI Goa 2024 | Yami Gautam ने अपने बेटे वेदाविद को जन्म देने के बाद पहली बार IFFI गोवा में हिस्सा लिया

एक बार में एक मैच पर ध्यान दे रहा हूं, उम्मीद है कि मजबूत वापसी करूंगा : Gukesh