Kamala Harris ने लोकतंत्र और कानून के शासन के लिए लड़ते रहने का संकल्प जताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2024

वाशिंगटन । रिपब्लिकन पार्टी के प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से राष्ट्रपति पद का चुनाव हारने के कुछ दिनों बाद, अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा है कि वह लोकतंत्र, कानून के शासन, समान न्याय और स्वतंत्रता के लिए लड़ाई जारी रखेंगी। हैरिस ने देश भर में अपने प्रमुख समर्थकों और धन जुटाने वालों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा भविष्य सुनिश्चित करने के लिए बहुत कुछ लड़ना है, जहां हर कोई अपने सपनों को पूरा कर सके और यह लड़ाई पांच नवंबर को समाप्त नहीं हुई है। ये समर्थक और धन जुटाने वाले उनके राष्ट्रपति पद के चुनाव अभियान का हिस्सा थे और मंगलवार को उनके एक आह्वान पर इकट्ठा हुए थे।


राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव पांच नवंबर को हुआ था। ट्रंप राष्ट्रपति जो बाइडन का स्थान लेंगे, जबकि हैरिस का स्थान जे डी वांस लेंगे। हैरिस ने कहा, ‘‘हम लड़ाई जारी रखेंगे। हमें ऐसे भविष्य के लिए बहुत संघर्ष करना है, जहां हर कोई अपने सपनों, अपनी महत्वाकांक्षाओं और अपनी आकांक्षाओं को पूरा कर सके। हम महिलाओं के अपने शरीर के बारे में निर्णय लेने के अधिकार के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।’’ उन्होंने कहा कि हम अपने लोकतंत्र, कानून के शासन और समान न्याय के लिए लड़ाई जारी रखेंगे। उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह ‘‘अनिश्चितताओं से भरा’’ समय है।

प्रमुख खबरें

Air India महानगरों के बीच पांच प्रमुख मार्गों पर विस्तारा के ए320 विमान का इस्तेमाल करेगी

Jharkhand: सीएम पद की कल शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, राहुल गांधी और केजरीवाल सहित ये नेता होंगे शामिल

भूलकर भी इन लोगों को चीया सीड्स सेवन नहीं करना चाहिए? हो जाएगी परेशानी

बजाज पल्सर N125 लॉन्च: स्प्लिट सीट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ बाजार में एंट्री, जानें इसकी कीमत और फीचर्स