केन्द्रीय बजट को लेकर मध्य प्रदेश भाजपा करेगी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

By दिनेश शुक्ल | Feb 04, 2021

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने केन्द्रीय बजट 2021-22 संसद में पेश किया है। यह बजट ऐतिहासिक है और इसकी प्रशंसा देश भर में समाज के सभी वर्गो द्वारा की जा रही है। बजट के बारे में आम लोगों को जानकारी देने तथा उसकी खूबियों से परिचित कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी आगामी 6-7 फरवरी से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का मॉकअप राउंड शुरू, बचे स्वास्थ्यकर्मियों को लगाए जा रहे टीके

प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार 6 एवं 7 फरवरी को राजधानी भोपाल में बुद्धिजीवी सम्मेलन, चेंबर आफ कॉमर्स औद्योगिक एवं व्यावसायिक क्षेत्र के संस्थानों के साथ चर्चा का कार्यक्रम आदि आयोजित किए जायेंगे। इस दौरान बजट से प्रदेश को होने वाले लाभों पर चर्चा की जायेगी तथा प्रेजेंटेशन के माध्यम से बजट के विशेष बिंदुओं को दर्शाया जायेगा। सभी सांसद भी अपने अपने क्षेत्रों में 6-7 एवं 13-14 फरवरी को बजट में की गयी घोषणाओं को लेकर जानकारी देंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: सिंधिया गद्दार नहीं खुद्दार है, उनका सम्मान होता तो मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार न गिरती- असलम शेर खान

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13-14 फरवरी को सभी जिला केन्द्रों पर सामाजिक, बुद्धिजीवी एवं व्यावसायिक संगठनों के साथ सम्मेलनों का आयोजन किया जायेगा। इसमें सांसद तथा अन्य जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। अगले एक सप्ताह में राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिलों में पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री जी एवं केन्द्र सरकार के प्रति अभिनंदन का प्रस्ताव पारित किया जायेगा। अगले 15 दिनों में विभिन्न प्रकार के सामाजिक, व्यावसायिक संस्थानों, लाभार्थी संगठनों द्वारा बजट में की गयी घोषणाओं हेतु प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन प्रस्ताव पारित कर मंत्रियों के प्रवास के दौरान उनको सौंपे जायेंगे तथा उसकी प्रति प्रधानमंत्री जी को भेंजी जायेगी।

 

इसे भी पढ़ें: सुब्रमण्यम स्वामी के ट्वीट पर दिग्विजय सिंह ने किया कटाक्ष, लिखा घोर कलयुग है

प्रदेश तथा जिला स्तर पर भारतीय जनता पार्टी की वेबसाइट पर स्थानीय भाषा में बजट की मुख्य बातों को अपलोड किया जायेगा। स्थानीय पत्र पत्रिकाओं में विशेषज्ञों द्वारा बजट पर लिखे गए लेख प्रकाशित कराए जायेंगे। सोशल मीडिया, फेस बुक एवं ट्विटर के माध्यम से बजट की मुख्य बातों तथा इससे संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी जायेगी।