By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 27, 2024
संसद भवन के पास आत्मदाह का प्रयास करने वाले व्यक्ति की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा, “बुधवार दोपहर संसद भवन के पास आत्मदाह का प्रयास करने वाला व्यक्ति 95 फीसदी झुलस गया था।”
पुलिस ने बुधवार को कहा था कि संसद भवन के पास तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रहने वाले जितेंद्र को राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल पहुंचाया।
जितेंद्र 95 प्रतिशत तक झुलस गया था और उसका ‘बर्न डिपार्टमेंट’ की गहन चिकित्सा ईकाई (आईसीयू) में इलाज किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, जितेंद्र ने बागपत में कुछ लोगों से विवाद के कारण यह कदम उठाया।