By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2020
भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच भाजपा ने राज्यपाल लालजी टंडन को शनिवार को ज्ञापन सौंप कर 16 मार्च से पहले ही विधानसभा का सत्र बुलाकर कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस नीत सरकार को अविलंब विश्वास मत साबित करने के निर्देश देने की मांग की।
इसे भी पढ़ें: सिंधिया समर्थक विधायकों ने राज्यपाल को लिखा पत्र, भोपाल लौटने पर सुरक्षा की मांग की
भाजपा द्वारा राज्यपाल को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि मध्यप्रदेश विधानसभा के 22 सदस्यों (कांग्रेस) ने त्यागपत्र दे दिया है। इन सभी 22 विधायकों ने राष्ट्रीय मीडिया में आकर भी इसकी पुष्टि की है। यह बात आज सार्वजनिक रूप से स्पष्ट हो चुकी है कि कमलनाथ जी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस सरकार ने विधानसभा का विश्वास खो दिया है तथा अब उनके लिए राज्य में संवैधानिक तरीके से सरकार चलाना संभव नहीं है।