मध्य प्रदेश खिलाड़ियों का बीमा कराने वाला देश का पहला राज्य बना, चिकित्सा एवं दुर्घटना बीमा का मिलेगा लाभ

By दिनेश शुक्ल | May 15, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के खिलाड़ियों को चिकित्सा एवं दुर्घटना बीमा का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रथम चरण में विभिन्न खेल अकादमियों के खिलाड़ियों को इससे लाभान्वित किया गया है और खिलाड़ियों का बीमा कराने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है। खेल विभाग द्वारा प्रदेश के मान्यता प्राप्त राज्य स्तरीय खेल संघों से प्रतिभावान खिलाड़ियों की जानकारी निर्धारित प्रारूप में 31 मई, 2020 तक चाही गई है। इस सिलसिले में संचालक खेल और युवा कल्याण श्री व्ही. के. सिंह द्वारा मान्यता प्राप्त राज्य स्तरीय खेल संघों के पदाधिकारियों को पत्र भेजा गया है।

 

इसे भी पढ़ें: भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा मैं अस्वस्थ हूँ कांग्रेस की प्रताड़नाओं का दंश झेल रही हूँ, बीजेपी उपाध्यक्ष ने कांग्रेस पर साधा निशाना

उल्लेखनीय है कि पूर्व में मान्यता प्राप्त राज्य स्तरीय खेल संघों से 31 मार्च, 2020 तक आवेदन आमंत्रित किये गए थे, परंतु कोरोना संक्रमण एवं लॉक डाउन के चलते अब आवेदन 31 मई, 2020 तक आमंत्रित किये गए हैं । संचालक खेल और युवा कल्याण व्ही. के. सिंह ने बताया कि  चिकित्सा बीमा के अन्तर्गत खिलाड़ी देश के चुनिन्दा अस्पतालों में से किसी भी अस्पताल में अपना उपचार करवा सकते हैं। इसके लिये उन्हें 2 लाख रुपये तक निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। खिलाड़ियों का 5 लाख रुपये का जीवन बीमा भी कराया गया है। बीमा के माध्यम से खिलाड़ियों को पूरे देश में कैशलेस उपचार की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

 

इसे भी पढ़ें: गर्भवती पत्नी और बेटी को हाथगाड़ी पर बैठाकर प्रवासी मजदूर ने तय किया 800 किमी का सफर

खेल संचालक व्ही. के. सिंह सिंह ने बताया कि प्रदेश के ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने अधिकृत रूप से राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में एक अप्रैल, 2019 से 31 मार्च, 2020 के मध्य प्रतिभागिता की है, उन्हें चिकित्सा एवं दुर्घटना बीमा की कैशलेस सुविधा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जारी है। इसके लिये संबंधित खेल संघ को राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी की प्रमाणित सूची उपलब्ध करानी होगी। परीक्षण के बाद खिलाड़ी का पंजीयन कर उन्हें यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।


प्रमुख खबरें

वाजपेयी सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के लिए मार्गदर्शक : लोकसभा अध्यक्ष

Udham Singh Birth Anniversary: उधम सिंह ने लिया था जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला, जानिए रोचक बातें

Japan Airlines: एयरलाइंस पर हुआ साइबर अटैक, टिकटों की बिक्री रोकनी पड़ी

रेलवे ने देश के पहले केबल रेल पुल पर इलेक्ट्रिक इंजन का प्रायोगिक परीक्षण किया