By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 24, 2024
मध्य प्रदेश कैबिनेट ने मंगलवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग और जन स्वास्थ्य विभाग के विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। वर्तमान में, अस्पताल जन स्वास्थ्य विभाग के दायरे में आते हैं जबकि मेडिकल कॉलेज और संबंधित सुविधाएं चिकित्सा शिक्षा विभाग के दायरे में आती हैं।
आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्रिमंडल ने ‘‘जन स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा’’ विभाग में विलय करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।