मंत्री कमल पटेल ने ग्रामीण विकास के लिये मनरेगा योजना के माध्यम से कुल 1050 कार्य जिसकी कुल लागत राशि रू. 3767.29 लाख, स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से कुल 97 कार्य जिसकी कुल लागत राशि रू. 333.39 लाख, लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 03 कार्य जिसकी कुल लागत राशि रू. 2346.96 लाख, स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से 07 कार्य जिसमें 05 ग्रामीण क्षेत्रों में उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं 01 मेटरनिटी वार्ड तथा डी.ई.आई.सी. भवन जिला चिकित्सालय हरदा में स्वीकृत कराये गये जिसकी कुल लागत राशि रू. 234.00 लाख, महिला एवं बाल विकास योजना के माध्यम से 02 कार्य जिसकी कुल लागत राशि रू. 18.00 लाख, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से 33 कार्य जिसकी कुल लागत राशि रू. 37.96 लाख, जिला शिक्षा केन्द्र के माध्यम से 10 कार्य जिसकी कुल लागत राशि रू. 42.10 लाख, नगर परिषद खिरकिया के माध्यम से 05 कार्य जिसकी कुल लागत राशि रू. 373.01 लाख है, इस प्रकार जिले में 01 अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक जिले में कुल 1311 कार्य जिसकी कुल लागत राशि रूपये 74 करोड़ 50 लाख 77 हजार के कार्यो को जिले के आमजन की सुविधाओं हेतु स्वीकृत कराये गये है।