By अंकित सिंह | Jan 25, 2024
पूर्व मंत्री और नौ बार विधायक रहे गोपाल भार्गव मंत्री पद जाते ही 'कथा वाचक' बन गए हैं। सागर जिले की रहली विधानसभा सीट से वरिष्ठ भाजपा विधायक के नए अवतार ने उनके भाजपा मित्रों सहित कई लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है। उनके राम कथा सुनाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। गढ़ाकोटा के पटेरिया गांव में एक धार्मिक सभा में शामिल होकर पूर्व मंत्री ने मंगलवार के साथ-साथ बुधवार को भी कथा का वाचन किया। माथे पर लंबा तिलक, गले में रुद्राक्ष की माला और पीले वस्त्र पहने हुए उन्होंने बड़े प्यार से 'बनवारी रे...जीने का सहारा तेरा नाम' गाना गाया। उन्होंने "राम रक्षा सूत्र" पर भी प्रकाश डाला और इसके महत्व का उल्लेख किया। इसी में वह यह भी गा रहे हैं कि झूठी दुनिया, झूठे बंधन, झूठी यह सब माया है।
रामलला की मूर्ति प्रतिष्ठा के बारे में बात करते हुए, भार्गव ने कहा कि 500 वर्षों के अंतराल के बाद पृथ्वी पर ऐसा शुभ अवसर आया है। उन्होंने बताया कि उनका परिवार 'कर्मकांड' की परंपरा में है और लंबे समय से अन्य अनुष्ठान करता रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता एक प्रसिद्ध धर्म गुरु थे। उपदेश पारिवारिक परंपरा है। उन्होंने कहा कि पहले मैं मंत्री था और व्यस्त रहता था, इसलिए समय नहीं मिल पाता था। अब मैं स्वतंत्र हूं और पुरानी पारिवारिक परंपरा को अपना लिया हूं।
गौरतलब है कि दिग्गज नेता होने के बावजूद उन्हें मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाई थी और तब से वह राजनीति की लूप लाइन में हैं। वह मध्य प्रदेश में विपक्ष के नेता रहे हैं और शिवराज सिंह की सरकार में मंत्री भी रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अपने 'एक्स' हैंडल पर 'कथा वाचक' के रूप में अपने दो वीडियो पोस्ट किए और एक वीडियो में उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आरएसएस संगठन को टैग किया।